Sunday, November 24, 2024

जयपुर में आई फ्लू संक्रमण

जयपुर। इन दिनों जयपुर में आई फ्लू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसका प्रमुख कारण बारिश व उमस भरी गर्मी के कारण मौसम में अत्यधिक नमी का होना है। इससे आंखों में कंजंक्टिवाइटिस हो रहा है, जिसमें आंखों से कीचड सा या जलन करने वाला पानी आता है, आंखों को बार-बार न छुएं व अन्य लोगों से हाथ दूर रखें। इस समय बच्चे, युवा व वृद्ध सभी में यह संक्रमण देखने को मिल रहा है। इस संक्रमण से बचने के लिए आप ऐबा नामक दवा लें, जो आपको तुरंत ही फायदा देगी। यह दवा अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ डाॅ. एम.एल. जैन “मणि” नें अपने 55 वर्षिय चिकित्सकीय अनुभव से बनाई है। इसका प्रथम प्रयोग सन, 1980 में आई जयपुर की बाढ के समय किया गया था, जब जयपुर के आसपास चन्दलाई, तीतरिया, कोटखावदा आदि अनेक गावों के हजारों परिवारों को डाॅ. “मणि” ने नि:शुल्क यह ऐबा व डालने की दवा का वितरण किया था। तब से आजतक यह दवा लाखों संक्रमित लोगों को दी जा रही है, यह दवा निश्चित रुप से इस रोग से मुक्ती दिलाती है। इस दवा को निशुल्क 8949032693 पर सम्पर्क कर, समय लेकर प्राप्त किया जा सकता है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article