जिले के कॉमर्स के गुरुजनो का हुआ अभिनन्दन
अमित गोधा/ब्यावर। भारतीय संसद के विशेष कानून द्वारा स्थापित भारतीय लागत लेखाकर संस्थान के ब्यावर चैप्टर द्वारा रविवार दिनांक 3 सितम्बर को ब्यावर के संत पॉल विद्यालय के प्रांगन में “गुरु अभिनन्दनम्” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के ब्यावर चैप्टर के वाइस चेयरमैन सीएमए अंकुर सिंघल ने बताया कि टीचर्स डे के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण ब्यावर जिले के कॉमर्स के अध्यापको, प्राचार्यो, अन्य सेवाएं देने वाले अध्यापको का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से शुरु हुई। उसके पश्चात बाहर से पधारे हुवे संस्थान की केंद्रीय परिषद के सदस्य सीएमए नवनीत जैन, सीएमए एम. के. आनंद, सीएमए राजेंद्र भाटी और उत्तर क्षेत्रीय परिषद के चेयरमैन सीएमए एस.एन. मित्तल, सीएमए संतोष पंत, सीएमए राकेश यादव का ब्यावर चैप्टर के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण और पौधा देकर अभिनन्दन किया गया। अपने स्वागत उद्बोधन में ब्यावर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए मितेश चोपडा ने बताया कि हम आज जहाँ भी पहुँचे है उसमे सर्वाधिक योगदान माता – पिता के पश्चात गुरुजनो का ही है, अभिनन्दन द्वारा गुरु का ऋण तो नहीं चुकाया जा सकता केवल गुरुजनो का आशीर्वाद लिया जा सकता है। उन्होंने बताया आज सीएमए देश-विदेश में भारत का नाम रोशन कर रहा है, भारतीय रिज़र्व बैंक, सरकारी कंपनियों में विभिन्न डायरेक्टर, सीईओ, सीएफओ आदि उच्च पदो पर सीएमए अपना परचम लहरा रहा है। स्वागत भाषण के पश्चात जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेंद्र पारीक ने सीएमए कोर्स के बारे में सभी अध्यापको, गुरुजनो को बताया और भविष्य में कॉमर्स के क्षेत्र के इस विकल्प की विस्तृत जानकारी सभी को प्रदान की। इसके पश्चात उपस्थित सभी गुरुजनो का मोमेंटो और माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया और आशीर्वाद लिया गया। मंच संचालन ब्यावर चैप्टर की पूर्व चेयरपर्सन सीएमए ज्योति सारदा ने किया। संस्थान के ब्यावर चैप्टर के कोषाध्यक्ष सीएमए रुपेश कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर बाहर से पधारे हुवे कौंसिल मेंबर्स ने भी अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया जिसमे उन्होंने कॉस्ट अकाउंटेंसी की महत्ता, जॉब की उपलब्धता, भविष्य के बारे में विशेष जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में ब्यावर चैप्टर के सचिव सीएमए मनदीप सिंह ने पधारे हुवे सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी के लिए अल्पहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्यावर चैप्टर के सीएमए प्रकाश कोठारी, सीएमए चिन्मय माहेश्वरी, सीएमए नवनीत मुनोत, सीएमए कमलेश सांखला, सीएमए कल्पेश हिंगड़, सीएमए अंकुर सिंघल, सीएमए शुभम सांखला, सीएमए नितिन मालू, सीएमए रविंद्र खत्री, सीएमए मोहित मुनोत, सीएमए ऐश्वर्या, सीएमए मधुसूदन जोशी, सीएमए राकेश कुमावत, सीएमए पियूष दुगद, सीएमए दीपक खीचा आदि सदस्य उपस्थित थे।