Saturday, September 21, 2024

महावीर पब्लिक स्कूल में दसवीं “अंतर्विद्यालयी कथक- नृत्य- प्रतियोगिता” का आयोजन

जयपुर। महावीर पब्लिक स्कूल में प्रसिद्ध कत्थक गुरु स्व. बाबूलाल पाटनी की मधुर स्मृति में महावीर पब्लिक स्कूल एवं श्रीमती ललिता देवी रामचंद्र कासलीवाल एजुकेशनल एण्डॉवमेंट द्वारा प्रायोजित अंतर्विद्यालयी कत्थक-नृत्य-प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष उमराव मल संघी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांड्या, मानद् मंत्री सुनील बख्शी, संयुक्त सचिव कमल बाबू जैन,कोषाध्यक्ष महेश काला, संयोजक सुदीप ठोलिया, वरिष्ठ अधिवक्ता सुधांशु कासलीवाल द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. बी.डी. कल्ला, शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति एवं ए.एस.आई. मंत्री, राजस्थान एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष एन. के. जैन सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधिपति का माल्यार्पण कर, साफ़ा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर भावभीन स्वागत किया गया। महावीर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती ऋतु कासलीवाल एवं डॉ. मीनाक्षी नायर ने डॉ. गीता रघुवीर, श्रीमती स्वाति अग्रवाल एवं श्रीमती अनिता उड़िया जी (निर्णायक मंडल) का पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया।
इस प्रतियोगिता में 8 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुस्कान फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती मृदुल भसीन ने प्रस्तुतिकर्ताओं, निर्णायकगणों एवं प्रसिद्ध कत्थक गुरु स्वर्गीय बाबूलाल जी पाटनी का संक्षिप्त परिचय दिया।विद्यालय के मानद् मंत्री सुनील बख्शी द्वारा सभासीन सभी सम्माननीय जनों का स्वागत किया। श्रीमती मीनाक्षी नायर द्वारा श्रीमती ललिता देवी कासलीवाल के प्रभावपूर्ण जीवन परिचय से अवगत करवाने के पश्चात् प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना डॉ. गीता रघुवीर द्वारा ईश वंदना प्रस्तुत की गई। विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियां दर्शनीय थीं। विशेष प्रस्तुति हेतु श्रीमती ऋतु कासलीवाल एवं उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांड्या ने श्रीमती अदिति सोगानी का तथा प्राचार्या श्रीमती सीमा जैन एवं संयोजक सुदीप ठोलिया ने श्रीमती रेखा ठाकुर का समस्त टीम सहित पुष्पगुच्छ भेंट करके मंच पर स्वागत किया। जयपुर घराने की प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगनाओं श्रीमती अदिति सोगानी एवं श्रीमती रेखा ठाकुर द्वारा दी गई विशेष प्रस्तुतियों ने दर्शकगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनमें “द्रौपदी चीर हरण” तथा “मीरा भजन” पर प्रस्तुत नृत्य भंगिमाएं विशेष रूप दर्शनीय थीं। विद्यालय के अध्यक्ष उमराव मल संघी द्वारा सभा को संबोधित किया गया।
एनजीओ मुस्कान द्वारा 11000/- का दूर्वा भसीन मेमोरियल पुरस्कार व ट्रॉफी प्रथम विजेता सुश्री अनिता पारीक , महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल, जयपुर को दिया गया। सुधांशु कासलीवाल, ट्रस्टी श्रीमती ललिता देवी रामचंद्र कासलीवाल एजुकेशनल एण्डॉवमेंट द्वारा 7500/- का द्वितीय पुरस्कार व ट्रॉफी सुश्री गौर्वी गुप्ता, द पैलेस स्कूल, जयपुर को, 5000/- का तृतीय पुरस्कार व ट्रॉफी तनिष्का श्रीवास्तव, विद्याश्रम स्कूल ,जयपुर को , 2500/- का सांत्वना पुरस्कार हिमानी प्रजापति, एम.जी.डी. गर्ल्स स्कूल, जयपुर को एवं सुधांशु कासलीवाल की ओर से 1100/- 1100/- के प्रतिभागिता पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त मीनाक्षी नायर द्वारा 11000/- का नगद ‘गुरु अवार्ड पुरस्कार’ प्रथम विजेता अनिता पारीक के गुरु नमिता पारीक को दिया गया व डॉ. गीता रघुवीर द्वारा 5100/- का बेस्ट “भावाभिव्यक्ति पुरस्कार” प्रियाशा खंडेलवाल, जय श्री पेरिवाल हाईस्कूल, जयपुर को दिया गया।
इस शुभावसर पर शहर के प्रसिद्ध कलाकार व गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. गीता रघुवीर, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कत्थक नृत्यांगना श्रीमती स्वाति अग्रवाल तथा “पद्म विभूषण” पंडित बिरजू महाराज की शिष्या तथा लखनऊ घराने की प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना श्रीमती अनिता उड़िया थे।मुख्य अतिथि डॉ. बी.डी. कल्ला जी ने अपने भाषण का प्रारंभ “या देवी सर्वभूतेषु” श्लोक से करते हुए कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलन का महत्व बताया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि कत्थक नृत्य जयपुर घराने की पवित्र संस्कृति है, इसमें डिस्को आदि आधुनिक नृत्यों का समावेश करके सांस्कृतिक प्रदूषण न फैलाएं, साथ ही उन्होंने जयपुर घराने की इस परम्परा को जिंदा रखने के लिए महावीर स्कूल के प्रबन्धकों का आभार व्यक्त करते हुए “सर्वे भवन्तु सुखिन:” श्लोक से अपने भाषण को विराम दिया। सुधांशु कासलीवाल ने “विवाह और हमारा समाज” नामक पुस्तक तथा संस्थाध्यक्ष उमराव मल संघी ने मुख्य अतिथि बी.डी. कल्ला जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष एन.के जैन को को स्मृति चिन्ह भेंट किया।कार्यक्रम का समापन विद्यालय संयोजक सुदीप ठोलिया के धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रीय गान से हुआ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article