चंद्रेश कुमार जैन/श्रीमहावीरजी। क़स्बे के यात्री निवास में शुक्रवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद राजस्थान द्वारा आयोजित होने वाले छ दिवसीय संस्था प्रधान लीडरशिप क्षमता संवर्धन राज्य स्तरीय एसआरजी प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ संयुक्त निदेशक रामखिलाड़ी बैरवा ओर करौली जिला शिक्षा अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया । कार्यक्रम व्यवस्थापक हेमराज मीना ने बताया कि अतिरिक्त जिला परियोजना समानवत समग्र शिक्षा जिला करौली की मेजबानी में शुक्रवार को 6 दिवसीय संस्थाप्रधान क्षमता संवर्धन राज्य स्तरीय प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्यअतिथि संयुक्त निदेशक रामखिलाड़ी बैरवा ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता जीका शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भरतलाल मीणा ने की ।कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश के प्रत्येक जिले से दो-दो प्रतिभागी प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं कार्यक्रम में प्रक्षिणार्थीयो को पहले दिन नेतृत्व क्षमता विकास की बुनियादी क्षमता विकसित करने के संदर्भ में प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन निपुण भारत अभियान एवं लर्निंग अकाउंट प्राइमरी समझाई गई राजस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को आजीवन सीखने की प्रविधियां की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है प्रक्षिक्षण कार्यक्रम में एपिसी बिजेंद्र शर्मा और हरकेश मीना ओर दक्ष प्रक्षिक्षक विकाश गुप्ता, कमल शेखावत ने प्रक्षिणार्थीओ को व्याख्यान दिए।