Monday, November 25, 2024

दिगम्बर जैन चन्द्र प्रभ चैरिटेबल ट्रस्ट दुर्गापुरा जैन मंदिर जी में डां.” मणि ” नि:शुल्क सेवा देंगें

जयपुर। दिगम्बर जैन चन्द्र प्रभ चैरिटेबल ट्रस्ट (दुर्गापुरा जैन मंदिर जी में)के द्वारा संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालय में अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ डां.एम.एल जैन “मणि” दिनांक 31/8/23 से (भाद्रपद मास)प्रतिदिन प्रात: 8-9 अपनी नि:शुल्क सेवायें देंगे । डां “मणि” दिगम्बर जैन मंदिर जी जग्गा की बावडी में गत 35वर्ष से नि:शुल्क चिकित्सालय चला रहे हैं व रविवार को ये व इनके सहायक अपनी सेवायें देते हैं। डां “मणि” शुरु में राजकीय चिकित्सालय में बीकानेर/भांकरोटा/मोतीडूंगरी में अपनी सेवायें दे चुके हैं। राजस्थान के प्रथम बैच के बी एम एस होने के साथ ही ये यहां सायपुरा सांगानेर की विश्व की प्रथम होम्योपैथिक विश्वविद्यालय में 10 वर्ष तक ऐकेडमिक मेम्बर रहे । स्वयं पीएचडी होने के कारण इन्होंने विश्वविद्यालय में 3 विषय में पीएचडी पाठ्यक्रम बना कर दिया,जिसमें आज छात्र पीएचडी कर रहे हैं ।इन्हें अब तक सैंकडों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं तथा इनकी ख्याति राष्ट्रीय स्तर तक ही सीमित न होकर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर इनके मरीज विदेशों में भी इनसे चिकित्सा परामर्श व दवाईयां ले रहें हैं।इनके अन्डर में दर्जनों छाञों ने पीएचडी का रजिस्ट्रेशन कराया व डिग्री ली है ।आप राजस्थान विश्वविद्यालय व कोटा ओपन यूनिवर्सिटी में भी रह चुके हैं। आपके एक हजार के करीब होम्योपैथिक व विभिन्न विषयों पर लेख प्रकाशित हो चुके हैं।आप चर्मरोग, दमा व किडनी स्टोन में स्पेशलिस्ट हैं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article