Saturday, September 21, 2024

गोठी स्कूल में बच्चों ने किया मेंहदी और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में अपनी कला का प्रदर्शन

अमित गोधा/ब्यावर। वर्द्धमान ग्रुप के तत्वावधान में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित भंवर लाल गोठी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्यावर के विद्यालय प्रांगण में जूनियर और सीनियर वर्ग के लड़कों के लिए बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट एवम लड़कियों के लिए मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता हाउस अनुसार आयोजित की गई जिसमें लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालकों ने वेस्ट मैटेरियल से विभिन्न आकर्षक, कलात्मक एवं काम में आने वाली वस्तुओं को अपने कल्पना शक्ति के माध्यम से बनाया जबकि विद्यालय की बालिकाओं ने अपनी कला कौशल से मनमोहक मेंहदी रचाकर निर्णायको को हतप्रभ किया। निर्णायकों के रूप में वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल से श्रीमती नीरज शर्मा एवम श्रीमती प्रतीक्षा डोसी जबकि गोठी स्कूल से श्रीमती अंजू दाधीच एवम श्रीमती इंदु प्रजापति ने भूमिका निभाई । और संयुक्त रूप से परिणाम जारी किया जिसमें वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट में टैगोर हाउस ने क्लीन स्वीप करतें हुए तीनों पोजीशन पर अपना कब्जा जमाया और क्रमश: पियूष कुंदानी प्रथम, सक्षम चंदवानी द्वितीय और आर्नव जैन तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में क्रमश: प्रथम स्थान पर सुभाष हाउस के आनंद सिंह छाबड़ा और द्वितीय स्थान पर पंकज साहू रहे जबकि टैगोर हाउस के मिलन अग्रवाल और रमन हाउस के आदित्य भूतड़ा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह बालिकाओं की मेंहदी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सुभाष हाउस की निशिता सांखला प्रथम और वैष्णवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि अशोका हाउस की योगिता गहलोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में टैगोर हाउस की तनवी अग्रवाल प्रथम, अशोका हाउस की खुशाली शर्मा द्वितीय और टैगोर हाउस की खुशी जैन एवम अशोका हाउस की विधि कुमावत ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के अध्यक्ष शांतिलाल नाबरिया, मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख, निदेशक डॉ आर सी लोढा,नियंत्रक ललित कुमार लोढ़ा, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार शर्मा, उप प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार शर्मा, उप प्राचार्या श्रीमती सुनीता चौधरी ने सभी प्रतिभागियों की कला और प्रतिभा का उत्साहवर्धन करते हुए सभी विजेताओं, उपविजाताओं और हाउस मेंटर्स अध्यापक अध्यापिकाओं एवं निर्णायकों के साथ साथ अभिभावकों को बधाई प्रेषित की।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article