सौभाग्य की रक्षा के लिए महिलाओं ने रखे व्रत-उपवास
जयपुर। दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों द्वारा शनिवार, 26 अगस्त को सौभाग्य दशमी मनाई गई। इस मौके पर दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किये गये। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के अनुसार इसे सुहाग दशमी भी बोलते हैं। श्रावण शुक्ला दशमी को सुहाग दशमी सौभाग्य दशमी, अक्षय (फल) दशमी को महिलाओं द्वारा पुत्र रत्न की प्राप्ति एवं अपने सुहाग(पति), बच्चों एवं परिवार की सुख समृद्धि के लिए व्रत एवं उपवास किया गया। जैन के मुताबिक इस दिन महिलाओं द्वारा पति की लम्बी उम्र एवं स्वस्थ रहने एवं खुशहाली की कामना करते हुए उपवास किया गया। दिगम्बर जैन मंदिरों में जैन धर्म के दसवें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ एवं सौभाग्य दशमी व्रत की अष्ट द्रव्य से पूजा की गई। श्योपुर प्रतापनगर के श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में दिव्या बाकलीवाल के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर सोनम, श्वेता, मिनाक्षी, डिंपल, दिव्या, प्रियंका सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। सांगानेर के संघीजी दिगम्बर जैन मंदिर में निर्मला, सुनिता, तनवी जैन के नेतृत्व में पूजा अर्चना के बाद व्रत की कथा हुई। महाआरती के बाद समापन हुआ। गुलाबी लहरियां की साड़ी पहने महिलाओं ने चातुर्मास स्थलों पर जाकर आचार्य, मुनियों , आर्यिका माताजी के मंगल प्रवचन सुने एवं दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद प्राप्त किया ।