Sunday, November 24, 2024

गुरु भक्त गुमानमल जी ने रचाया विज्ञातीर्थ पर श्री शांतिनाथ महामण्डल विधान

गुंसी। श्री दिगम्बर जैन सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी जिला टोंक (राज.) के तत्वावधान में गणिनी आर्यिका 105 विज्ञाश्री माताजी के सान्निध्य में गुरुभक्त परिवार गुमानमल जयपुर वालों ने श्री 1008 शांतिनाथ महामंडल विधान रचाया। विधान के अंतर्गत 120 अर्घ्य चढ़ाकर अष्टद्रव्य से भगवान शांतिनाथ की महार्चना की गई। तत्पश्चात गुरु माँ के श्री चरणों का पाद- प्रक्षालन किया गया। गुरु माँ के उपवास के पश्चात पारणा महोत्सव का सौभाग्य भी आज के चातुर्मास पुण्यार्जक परिवार को प्राप्त हुआ। आज की शान्तिधारा करने का सौभाग्य नितिन निगोतिया जयपुर एवं प्रदीप अडंगाबाद वालों को प्राप्त हुआ। माताजी ने प्रवचन में आशीर्वचन देते हुए कहा कि कभी भी स्वयं को सस्ते में न बेचें, बडी सोच में विश्वास करे। आपकी सफलता का आकार कितना बड़ा होगा, यह आपके विश्वास के आकार से तय होगा। अगर आपके लक्ष्य बड़े होंगे तो आपकी सफलता भी बड़ी होगी। बड़े विचार और बड़ी योजनायें अक्सर छोटे विचारों ओर छोटी योजनाओं से आसान होती है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article