Saturday, November 23, 2024

अग्रसेन स्पोर्टंर्स टूर्नामेंट में हुई कई प्रतियोगिताएं, आज अग्रवाल महिला सम्मेलन

श्री अग्रसेन जी की 5146वीं जयंती समारोह
जयपुर । श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर के तत्वावधान में चल रहे महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5146वीं जयंती समारोह के बुधवार को अग्रसेन स्पोर्टंर्स टूर्नामेंट का आयोजन अग्रवाल काॅलेज प्रांगण में किया गया। इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई,जिसमें करीब 300 के आसपास समाज बंधुओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। अग्रवाल,समाज समिति अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला ने बताया कि सामारोह का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व आरती उतारकर किया गया। इस मौके पर हुई प्रतियोगिताओं में समाजबंधुओं ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए।
समन्वयक एडवोकेट पीयूष अग्रवाल व संयोजक शंकरलाल सूतपुणीवालों ने बताया कि इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग ल रहे प्रतिभागियों को श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर के महामंत्री जगदीश नारायण ताड़ी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उप संयोजक अशोक गायवाला, रमेश अग्रवाल, हंसराज गुप्ता,अविनाश अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर 50-100 मीटर दौड़ बच्चों की,नीबूं चम्मच दौड़ बच्चों की,पुरूष व महिलाओं के लिए म्यूजिकल चैयर,तीन टांग की दौड़,महिलाओं के लिए मटका दौड़,रूमाल झपट्टा दौड़ व पुरूषों के लिए गोला फैंक प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई, इस दौरान क्रिकेट मैच व शतरंज प्रतियोगिता समाजबंधुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रही।

अग्रवाल महिला सम्मेलन आज होगा
महोत्सव के तहत 29 सितम्बर को सुबह 11 बजे से साम 6 बजे महिला सम्मेलन का आयोजन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच होगा। महिला मंडल अध्यक्ष संतोष फतेहपुरिया ने बताया कि इस मौके पर समारोह अध्यक्ष समाजसेविका निशा राणा, मुख्य अतिथि पलक गोयल,विशिष्ठ अतिथि अलका सराफ,गोविन्दी देवी भाड़ेवाले,पार्षद जयश्री गर्ग। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान मेहंदी, रगोली, साड़ी, मांडना,नृत्य नाटिका ,क्ले आर्ट,रैम्प वाॅक,बानरवाल सहित अनेक प्रतियोगिताएं होगी।

प्रतिभा सम्मान समाराह व समापन समारोह 1 को

प्रभारी उपाध्यक्ष ओमप्रकाश् ईटोंवाला व संयोजक एडवोकेट ओपी गुप्ता ने बताया कि महोत्सव का समापन 1 अक्टूबर को प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ होगा। इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं, अग्रजनों, आईएएस, आईपीएस, आरपीएस, आरजेएस,राष्टीय स्तर पर पुरस्कार,कला व साहित्य में ऐतिहासिक कार्य करने वाले अग्रबंधु का सम्मान किया जाएगा। संयोजक कमल नानूवाला, विनाद अग्रवाल व नितेश भाड़ेवाला और प्रहलाद स्वरूप् मार्बलवालों ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि चिकित्सा व स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग,अति विशिष्ठ अतिथि विधायक कालीचरण सराफ, रीको डायरेक्टर सीताराम अग्रवाल,विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी लक्ष्मीनारायण फतेहपुरिया,राम प्रकाश मियां बजाज,मुकेश अग्रवाल मुकेश टेंट वाले व पूरणमल अग्रवाल तेल वाले सहित जयंती महोत्सव के समस्त अतिथिगण भी उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढ़ाएंगे। इस मौके पर समारोह अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी चन्द्र प्रकाश राणा एमएस बंधणी वाले होंगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article