सूरत। महावीर इन्टरनेशनल की सुरत महिला वीरा अभिलाषा शाखा ने सिविल अस्पताल मे नवजात बच्चे के लिए के लिए 50 बेबी किट विततण किए वो अपने शिशु को साफ सुथरा रख सके एंव डाॅ संन्धा ने बच्चो कि सुरक्षा कि लिए नियमित स्तनपान करावे एंव स्वच्छता का विशेष जानकारी प्रदान कि। संस्था की नियोजित प्रार्थना से सबका अभिवादन किया गया। चेयरपर्सन सरीता कूकङा ने बेड पे लेटी महिलाओ को बताया कि ये किट बांटने मे संस्था का उद्देश्य केवल यही है कि आप अपने शिशु को बाह्य रोगो से बचा सके, उनके वस्त्र और चीजो को डिटोल से साफ करे और साफ सुथरा रखे डाॅ संन्धा जी छासडिया नसिॅॅगं हैड इनचार्ज इकबा कडिवाला, साजिद कडिवाला, साधना देवरिया , तरूना प्रजापति सहयोग से हम इस काम को सुचारु रूप से कर पाये। इस अवसर पर शिखा चपलोत, प्रेेमा लोसर, राजश्री बांठिया कविता दक, सुरेखा कोठारी, बरखा कोठारी, गीता गांधी, चंदा बम्बक, तन्वी सुर्या, ममता विसलोत ने सबका आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।