Saturday, November 23, 2024

जेस जयपुर साउथ चैप्टर की एजीएम मीटिंग सम्पन्न

जयपुर। जेस जयपुर साउथ चैप्टर की एजीएम मीटिंग (साधारण आम सभा) साउथ एक्वा वाटर पार्क टोंक रोड पर आयोजित की गई । मंच पर इंजीनियर पीसी छाबड़ा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, इंजीनियर विनोद शाह, चेप्टर अध्यक्ष इंजीनियर मनोज दोषी, उपाध्यक्ष इंजीनियर रवि मेहता, उपाध्यक्ष इंजीनियर एन के पाटनी एवं सचिव अरुण जैन आसीन थे । सर्वप्रथम सचिव इंजीनियर अरुण जैन द्वारा आगामी वर्ष भर के कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया एवं गत् वर्ष का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया । इसके पश्चात अध्यक्ष इंजीनियर विनोद शाह द्वारा जैस के और नए सदस्यों बनाने पर जोर दिया एवं इस वर्ष 19 एवं 20 नवंबर को राष्ट्रीय कन्वेंशन जो आयोजित होने जा रहा है उसके बारे में अवगत कराया गया । तत्पश्चात इंजीनियर पीसी छाबड़ा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जैस की गतिविधियों की सराहना की तथा महावीर जी में होने वाले महामस्तकाभिषेक में स्थापित होने वाली भगवान महावीर की विशाल मूर्ति को जेस इंजीनियर पी सी छाबड़ा द्वारा तकनीकी रूप से बिना किसी अलग से खर्च किए सुरक्षित रूप से यथा स्थान पर भारी भरकम ट्रोले पर लेटी हुई 25 फिट लम्बी प्रतिमा को सुरक्षित पहुंचाया इसकी विस्तृत जानकारी द्वारा दी गई । मीटिंग से पहले दंपत्ति सदस्यों ने वाटर पार्क रेन डांस स्विमिंग एवं वॉटर राइड्स का आनंद लिया और और तंबोला गेम भी खेला ।
आज 27 सितंबर को अध्यक्ष विनोद शाह का जन्म दिवस भी था उन्हें पगड़ी एवं माला पहनाकर सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया और सभी ने उन्हें बधाईयां दी। अंत में सचिव अरुण कुमार जैन द्वारा सभी को धन्यवाद प्रेषित किया एवं इंजीनियर डी एम जैन द्वारा इस कार्यक्रम मैं पूरा सहयोग दिया उन्हें भी धन्यवाद प्रेषित किया ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article