Wednesday, November 27, 2024

भगवान श्री नेमीनाथ जी का जन्म तप कल्याणक महोत्सव मनाया

राजेश जैन दद्दू/इंदौर। दिगंबर जैन मंदिर रामाशाह मल्हारगंज में आज श्रावण शुक्ला छष्टमी को श्री 1008 भगवान नेमिनाथ स्वामी का जन्म तप कल्याण राष्ट्रसंत आचार्य श्री विहर्ष सागर जी ससंघ के पावन सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया राजेश जैन दद्दू ने बताया कि प्रातः 8:00 बजे मूलनायक भगवान श्री नेमिनाथ स्वामी का सभी समाज जनों ने नित्य अभिषेक पूजन किया । भगवान का जन्म शौरीपुर बटेश्वर में हुआ था आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज ने कहां की कल 24 तीर्थंकर भगवान की 24 पालकियों के माध्यम से श्री जी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी । उसके पश्चात 23 वे तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का शिखर जी की कृति पर पार्श्वनाथ टोंक पर निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। आचार्य श्री ने बताया कि नेमिनाथ भगवान राहु ग्रह के अधिष्ठाता हैं आप सयोग है 22 तारीख और 22वें तीर्थंकर जन्म कल्याण है भगवान के पिता का नाम समुद्र विजय एवं माता का नाम शिवा देवी था इनकी काया 10 धनुष की थी इनकी पहचान शंख चिनन्ह है इस अवसर पर मुख्य रूप से कमल काला निलेश पाटनी योगेंद्र काला अजय पाल टोंगिया पवन जैन एवं सैकड़ों की संख्या में समाज जन उपस्थित हुए और उत्साह के साथ मोक्ष कल्याणक मनाया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article