जयपुर। जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर 1008 भगवान श्री नेमीनाथ के जन्म एवम तप कल्याणक के महोत्सव पर श्री दिगंबर जैन मंदिर जी लश्कर जी बोरड़ी का रास्ता किशनपोल बाजार जयपुर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा मंदिर जी प्रांगण से मनिहारों का रास्ता, अजायबघर का रास्ता, आरोग्य भारती एवम पंडित शिवदीन जी के रास्ते होते हुए वापस मंदिर जी पर आकर समाप्त हुई। संपूर्ण जैन समाज के द्वारा मार्ग में यात्रा का इस अवसर पर आरती एवम भजन के साथ स्वागत किया। सभी ने हर्षोल्लास सहित शोभा यात्रा का आनंद लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर सुशील कासलीवाल ने बताया कि शोभा यात्रा के उपरांत श्रीजी के अभिषेक किए गए एवम श्रीजी की माला एडवोकेट गेंदी लाल जी शाह के परिवार द्वारा पहनी गई। अंत में प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।