Saturday, November 23, 2024

इच्छाओं का विरोध करके भगवान की भक्ति करें: मुनि शुद्ध सागर

भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव 23 को, अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे

विमल जोला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज के सानिध्य में बिचला जैन मंदिर के शांतिनाथ भवन पर भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस पर 23 अगस्त को अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा मण्डल विधान आयोजित करके भगवान पार्श्वनाथ के गाजेबाजे के साथ निर्वाण लड्डू चडा़या जाएगा। इसी तरह पार्श्वनाथ जैन मंदिर शिवाजी कालोनी एवं नसियां जैन मंदिर सहित शहर के सभी जिनालयों मे भगवान पार्श्वनाथ की संगीत के साथ पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान रविवार को मुनि शुद्ध सागर महाराज ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इच्छाओं का विरोध करके भगवान की भक्ति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुण्य की प्राप्ति से ही फल की प्राप्ति होती हैं व्यक्ति के पुण्य के चलते ही छप्पर फाड़कर मिलता हैं। मुनि शुद्ध सागर महाराज ने रविवार को शांतिनाथ भवन में श्रद्धालुओं को कहा कि संसार में पाप और पुण्य की ही लीला है इसलिये पुण्य की प्राप्ति चाहते हो तो इच्छाओं का दमन करें। जौंला ने बताया कि प्रवचन सभा से पूर्व मंगलाचरण करके जिनवाणी मां की स्तुति की गई एवं जैन समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराणा के द्वारा आचार्य श्री विशुद्ध सागर एवं शुद्ध सागर महाराज की सामूहिक अर्ध्य चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article