Sunday, September 22, 2024

जैन सोशल ग्रुप विजय संगिनी ने व्हीलचेयर भेंट की

उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप विजय संगिनी की अध्यक्ष निर्मला कोठारी ने बताया की फेडरेशन सेवा सप्ताह के तहत संगिनी ग्रुप से संध्या नाहर द्वारा एक व्हीलचेयर मेवाड़ मारवाड़ रीजन द्वारा संचालित मेडिकल इक्विपमेंट बैंक में भेंट की। उक्त कार्यक्रम में मेवाड़ मारवाड़ रीजन के चेयरमैन अनिल नाहर, सचिव महेश पोरवाल, उपाध्यक्ष सुभाष मेहता, मेडिकल इक्विपमेंट बैंक के चेयरमैन श्रीमान श्यामलाल शिशोदिया व संचालक नरेंद्र सेठ, विजय सिंह चपलोत, सूरज मल जी पोरवाल,विजय ग्रुप अध्यक्ष अरविंद जी बडाला, सचिव हिम्मत सिसोदिया, राजेश खमेसरा, गुणवंत बागरेचा, किशोर कोठारी, लोकेंद्र कोठारी ,दिनेश मुनोत, संगिनी कॉर्डिनेटर शकुंतला पोरवाल, कन्वीनर मधु खमेसरा, जॉन कोऑर्डिनेटर मंजू गांग, उर्मिला शिशोदिया, एवं रेखा जैन और संगिनी सदस्य स्नेह लता वागरेचा, प्रियंका तलेसरा, मंजू नाहर, ट्विंकल नाहर, वेलिका जैन, ललिता बापना, लता चावत, मधु मुनोत, वनिता पामेचा, सुनीता कोठारी अनिता भंडारी, रिया नाहर रानी जैन आदि उपस्थित थी। सभी उपस्थित रीजन पदाधिकारियों, संगिनी विजय पदाधिकारी तथा जैन सोश्यल ग्रुप विजय के पदाधिकारियों व सभी संगिनी बहनों तथा ग्रु्प सदस्यों का स्वागत अभिनंदन कमेटी चेयरमैन द्वारा किया गया।अपने आभार अभिव्यक्ति में रीजन चेयरमैन श्रीमान अनिल जी नाहर सा. , संगिनी विजय अध्यक्ष श्रीमती निर्मला कोठारी व चेयरमैन श्याम लाल शिशोदिया ने सेवा के इस पुनीत कार्य मे उपकरण भेंट हेतु नाहर परिवार की प्रशंसा तथा अनुमोदना की। इस अवसर पर हमारे उर्जावान, प्रगतिशील, दूरदर्शी व संकल्पशील रीजन चेयरमैन अनिल नाहर ने मेडिकल इक्विपमेंट बैंक को एक मिनी एंबुलेंस जैन सोश्यल ग्रुप विजय की मार्फत देने की घोषणा की। इस पुनीत कार्य को पूरा करने हेतु विजय ग्रुप के अध्यक्ष अरविन्द बडाला ने ₹.100000/- देने की तुरन्त घोषणा की। अनिल नाहर सा ने विजय ग्रुप की ओर से दो माह में एम्बुलेंस मंगवा कर मेडिकल इक्विपमेंट बैंक में भेंट करने का निर्णय सभी विजय ग्रुप के उपस्थित पदाधिकारियों, सदस्यों की सहमति से लेकर घोषित किया। फेडरेशन का सर्वोत्तम मेडिकल इक्विपमेंट बैंक आज सभी आवश्यक संसाधनों तथा उपकरणों से सुसज्जित है और मिनी एम्बुलेंस के आने पर सेवा प्रकल्प में भी सबसे अग्रणी हो कर रीजन तथा फेडरेशन में मेवाड़ मारवाड़ रीजन का नाम स्वर्णिम इतिहास में सम्मिलित करवा कर गौरवान्वित महसूस कर सकेंगे। संगिनी विजय सचिव मीना लोढ़ा द्वारा धन्यवाद की रस्म अदा की गई।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article