झुमरीतिलैया। कोडरमा जिले के प्रसिद्ध नगरी झुमरी तिलैया में परम पूज्य चर्या शिरोमणि मुनि श्री 108 विशुद्धसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य जैन संत मुनि श्री 108 सुयेश सागर जी महाराज का चातुर्मास झुमरी तिलैया में हो रहा है। इसी कड़ी में परम पूज्य आचार्य श्री 108 विभव सागर जी महाराज आगामी 26 अक्टूबर को छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश शहर में 6 दीक्षा हो रहा गुरु के आशीर्वाद से अनुमति से गुरु के अनुमति मिलने के बाद सभी दीक्षार्थी सभी जैन संतों के चरणों में जाकर दर्शन कर रहे हैं एवं उनका समाज की ओर से गोद भराई और बिंदोरी का कार्यक्रम हो रहा है धर्म नगरी कोडरमा के जैन भवन में मुनि श्री के मुखारविंद से होने वाले णमोकार चालीसा में इन सभी दीक्षार्थियों का गोद भराई कार्यक्रम हुआ सर्वप्रथम समाज के सभी पदाधिकारी चातुर्मास कमेटी के संयोजक लोग के साथ पूरे समाज के लोगों ने गोद भराई कार्यक्रम किया इस अवसर पर मुनि श्री ने कहा कि उस शहर का बहुत सौभाग्य होता है जहाँ दीक्षा के पहले दीक्षार्थी का गोद भराई कार्यक्रम होता है इस दीक्षार्थी में जैन संत मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी की गृहस्थ अवस्था की 2 बहिने आरती दीदी,रोशनी दीदी भोपाल, प्रसिद्ध पंडित कस्तूर चंद जी जैन सागर के और 17 साल के मुंडवारा ग्राम के प्रिंस जैन है और आगे कहा कि गोद भराई क्यो की जाती है…
क्यो की विवाह के समय संसार को बढ़ाने के लिए होता है और इन दीक्षार्थी का मोक्ष मार्ग में जाने के लिए गोद भराई होता है। आगे दीदियों के लिए कहा कि बेटी तो सौभाग्य की बात है कि अपने पिता के कुल को ओर पति के कुल के साथ दीक्षा लेकर धर्म ध्वजा को आगे बढ़ाती है। सभी कार्यक्रम में समाज के मंत्री ललित सेठी, जैन नरेंद झांझरी के साथ समाज के सेकड़ो लोग उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा, नविन जैन