गुंसी, निवाई। श्री दिगम्बर जैन सहस्रकूट विज्ञातीर्थ, गुन्सी जिला – टोंक (राज.) के श्री 1008 शांतिनाथ चैत्यालय में गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी के ससंघ सान्निध्य में श्री शांतिनाथ महार्चना करने का सौभाग्य प्रदीप, संजय, अजय पांड्या, कोटा वालों को प्राप्त हुआ। श्री शांतिप्रभु जी की अखण्ड शांतिधारा करने हेतु जयपुर से लोगों का मेला लगा था। शांतिप्रभु के चरणों में शांति पाकर भक्तगण धन्य हो गये। 120 अर्घ्य चढ़ाकर शांति प्रभु की आराधना की गई। ततपश्चात गुरु माँ की आहारचर्या कराने का सौभाग्य सकल दिगम्बर जैन समाज मालवीय नगर से 7 जयपुर वालों ने प्राप्त किया। प्रवचन देते हुए गुरु माँ ने कहा कि जो मनुष्य भक्ति भावों से शांति मन्त्र का जाप करता है उसके जीवन में कभी भी कष्ट – क्लेश, बाधा अशांति नहीं आती। प्रभु का नाम स्मरण भव-भव के दुःखों को हरने वाला है।