झुमरीतिलैया। मंगलवार को स्वतंत्रा दिवस महा महोत्सव पूरा देश में मनाया गया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री , राजनेता सहित देश के सभी जैन विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ 77 वॉ महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर झुमरीतिलैया में विश्व शांति हेतु जैन संत पूज्य मुनि श्री सुयश सागर जी मुनिराज के मुखारविंद से 1008 नाम से विश्व शांति धारा जयकुमार गंगवाल, मानिकचंद, मनोज सेठी परिवार के द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुनि श्री ने कहा देश में स्वतंत्रता दिवस की आज़ादी जब मिलेगी जब भारत देश के लोगो को सुख और समृद्धि आ जाये। इसके लिए देश के लोगो को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना होगा इससे देश भी आगे बढ़ेगा। साथ ही अभी देश में लगातार आपात स्थिति आ रही है जिसमें भूकंप,बाढ़ ,बादल का फटना आदि आदि का मूल कारण जंगल की कटाई ओर पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। इस अवसर पर जैन संत मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज ने कहा कि इस महामंत्र की शांतिधारा से पूरे विश्व में शांति आएगी और देश मे हरियाली के लिए पूरे देश के हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए जिससे आने वाले वर्षों में वापस हरियाली देश में आएगी ओर हमारा भारत देश हरा भरा हो जाएगा ।संध्या में मुनि श्री के मुखारविंद से प्रतिदिन की भाती णमोकार चालीसा हो रहा है इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस की एक झलकियां जिसमें समाज के पुरुष वर्ग श्वेत में महिलाएं और बालिका केसरिया और हरे रंग में रंगे हुए थे सभी हाथों में झंडा लेकर मुनि श्री का स्वागत एवमं भारत माता की जय कारो का गुणगान किया गया। इसके बाद भारत देश के संबंध में प्रश्न मंच हुवा जिसमे समाज के सभी लोगो ने भाग लिया और इनाम जीता। इन सभी कार्यक्रम में विशेष रूप से मंत्री जैन ललित सेठी,सह मंत्री जैन राज छाबडा ,चातुर्मास संयोजक जैन नरेंद झांझरी,जैन सुनीता सेठी,जैन ममता सेठी,जैन राजीव छाबडा,जैन सुमित सेठी,जैन शैलेश सेठी(शैलू), जैन दीपाली पाटोदी, चहेती जैन आदि सेकड़ो लोग इस स्वतंत्रता दिवस में शामिल हुवे।
कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा, नवीन जैन