रोहित जैन/नसीराबाद। स्वाधीनता दिवस की शाम को नसीराबाद न्यायालय परिसर स्थित पेंशनर समाज के भवन में अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन की नसीराबाद इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेश वर्मा व छावनी परिषद वेरिड बोर्ड के सदस्य सुशील गदिया थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती शारदा मित्तलवाल गोमा, राजस्थान पेंशनर समाज नसीराबाद शाखा अध्यक्ष गजानंद शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार इकरामुद्दीन चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थिति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने की। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ किया। एसोसिएशन के इकाई अध्यक्ष अनिल लोहरे के नेतृत्व में पत्रकारों की टीम ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर व पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष मित्तल वाल का शाल ओढ़ाकर परम्परागत ढंग से स्वागत किया। इस अवसर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों से निष्पक्ष निर्भीक और सटीक पत्रकारिता करते हुए आधिकारिक व पुख्ता जानकारी मुहैया कराकर क्षेत्र के सर्वागीङ् विकास में योगदान देने का मशवरा दिया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजेश वर्मा ने पत्रकार बन्धुओं के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए सलाह दी कि जब तक आधिकारिक ओर पुष्ट जानकारी नहीं मिल जाती है। खबरें प्रकाशित करने मे जल्द बाजी न करें , क्योंकी अक्सर अधूरी जानकारी लोगों को भृमित कर देती है। वहीं कई बार तो खबर का असर ही नकारात्मक हो जाता है। इस लिए सम्बन्धित अधिकारी और विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी को ही समाचार का स्वरूप दें। सामाजिक कार्यक्रर्ता हरीश गोमा ने पत्रकार काॅलोनी सहित पत्रकार हित की योजनाओं की मौजूदा स्थिति की जानकारी देने के साथ ही पत्रकार काॅलोनी का मामला अर्से से लम्बित होने पर अफसोस जताया। जिलाध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए आगामी कार्य कलापों की जानकारी दी और कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियोंका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रोहित जैन, अनिल लोहरे, दिलीप राय, राजेश राज, दिलीप सेन, विजय जैन, जीतेन्द्र सिंह राठौड़, जगदीश चौधरी, रतन लाल खाती, योगेन्द्र बूलचंदानी, कमल मेहरा, मणिकांत शर्मा सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।