बाराँ। श्री दिगम्बर जैन महासमिति संभाग बाराँ ने पौधरोपण किया। अध्यक्ष चन्द्रकला सेठी ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा व हरियालो बाराँ की परिकल्पना के साथ नसिया जी परिसर शाहबाद रोड पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। सचिव सरला जैन के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार महामन्त्र के साथ किया। स्वागत वंदन के पश्चात हर सिंगार, नीम, अमरूद,जामुन आदि के पौधों को रोपा गया। आगामी 21 अगस्त को संस्था द्वारा एक समाज स्तरीय विशाल लहरिया महोत्सव व खाना खजाना कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को दी गई। जिसमे मुख्य प्रभारी जो कि संस्था में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है को बनाया गया।सह प्रभारी संतोष कासलीवाल व रानी नोपड़ा को बनाया गया है। प्रभारी टीम ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका जिला प्रमुख उर्मिला जैन रहेगी,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि व अध्यक्ष पद को गोल्ड मेडलिस्ट श्रीमति माणक सेठी करेगी। संस्था के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में अपनी पूर्ण सक्रिय जिम्मेदारी निभाने की बात कही। कार्यक्रम में सोनिया चादवाड़, चन्द्रकला पाटनी, मैना बड़जात्या, चन्द्रेश बड़जात्या, शकुंतला सोनी, सरिता बड़जात्या, रूपकुमारी जैन, कुसुम बज, श्वेता गंगवाल मंजू सोनी सहित सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गति प्रदान की। सभी सदस्यों ने घर के बने विभिन्न पकवानों का आनंद लिया व बाराँ में वर्षा की कामना की ।