जयपुर। धार्मिक परंपराओं को देखते हुए सामान्यतया मंदिरो में धार्मिक प्रोग्रामों के धूमधाम से मनाने का ही प्रचलन है। लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर विवेक विहार के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन आईआरएस तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वतंत्रता के 76 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 15 अगस्त को विवेक विहार जैन मंदिर प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित कर एक अनूठी पहल की है। यूं तो आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के संयोजक नरेश जैन और मंदिर कार्यकारिणी द्वारा 10 अगस्त को ही कर दी गई थी जब ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत हर घर में तिरंगा फहराने हेतु मंदिर से जुड़े सभी 250 परिवारों तथा आसपास की कॉलोनी के परिवारों को बहुत कम शुल्क पर झंडा प्रदान करने की व्यवस्था मंदिर में की गई। इसके परिणाम स्वरूप सभी जैन परिवारों ने अपने घरों में 14 अगस्त की शाम तक या 15 अगस्त को प्रातः ही झंडे लगा लिए और स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी जैन घरों में झंडे लहराते हुए नजर आए। सभी को घर में फहराते हुए झंडे के साथ या मंदिर प्रांगण में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी या फोटो लेकर भेजने के लिए प्रेरित किया गया और बेस्ट सेल्फी के लिए पारितोषिक भी रखा गया जिससे कि अधिक से अधिक नवयुवको और बच्चों में घर में झंडा फहराने के प्रति उत्साह वर्धन हो। 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सुबह 7.45 बजे जैन समाज के सभी धर्मावलंबी बंधुओं , महिलाओं और बच्चों ने हाथों में झंडा लिए हुए तिरंगा यात्रा में बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया । संपूर्ण यात्रा में देश भक्ति के गीतों का गायन समाज के गायक कलाकार संजय जैन की अगुवाई में सभी लोगों ने जोश खरोश के साथ किया। ध्वजारोहण का मुख्य कार्यक्रम विवेक विहार दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, पूर्व प्रधान आयकर आयुक्त द्वारा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता परमात्म प्रकाश भारिल्ल की गरिमामयी उपस्थिति में तथा मंत्री सुरेंद्र पाटनी, कोषाध्यक्ष पारस छाबड़ा, सह मंत्री दीपक सेठी, संयोजक नरेश जैन मेड़ता, सहसंयोजक अमित ठोलिया, पंकज रारा, आशीष शाह, सौरभ लुहाडिया, अनिल पाटनी और सभी कार्यकारिणी सदस्य। महिला मंडल के पदाधिकारी तथा समाज के सभी सदस्यों, महिलाओं, नव युवकों और बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की संचालक अलका पांड्या तथा महिला मंडल की सदस्यों ने स्वयं और बच्चों द्वारा देश भक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत कर सभी उपस्थित लोगों को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। अनिल जैन, आई आर एस ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी धर्मों से पहले अपना राष्ट्र धर्म है क्योंकि राष्ट्र रहेगा तभी तो हमारा धर्म रहेगा, तभी तो हमारा समाज स्वतंत्रता से जी सकेगा। उन्होंने सशक्त भारत, समृद्ध भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में सभी सदस्यों को अपना योगदान देने के लिए आव्हान किया। उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले कई जैन वीरों की शौर्य गाथाओं के बारे में बताया जो अपने देश प्रेम के जुनून का निर्वाह करते हुए राष्ट्र के लिए शहीद हो गए । उन्होंने चिर परिचित वीरों के साथ साथ इन सभी जैन वीरों को भी जैन समाज की ओर से नमन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर टोडरमल स्मारक ट्रस्ट के महामंत्री एवं जैन दर्शन के अध्यात्म वेत्ता परमात्म प्रकाश भारिल्ल ने स्वतंत्रता की विवेचना और व्याख्या बड़े ही अच्छे ढंग से कर उसका जैन धर्म से जुड़ाव और संबंध के बारे में सारगर्भित वक्तव्य दिया और विवेक विहार मंदिर कार्यकारिणी द्वारा इस तरह के राष्ट्र प्रेम के प्रोग्राम को आयोजित करने की अनूठी पहल की बहुत ही सराहना की। आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में मनाए गए स्वतंत्रता दिवस के इस कार्य क्रम में सभी जैन परिवारों के सभी सदस्य बहुत ही उत्साह, उमंग और जोश खरोश के साथ शामिल हुए और सभी ने अपने अपने हिसाब से देश के प्रति अपना प्रेम, अपनी भावना, अपनी श्रद्धा व्यक्त की। प्रोग्राम के बाद सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई और सभी उपस्थित जनों तथा कॉलोनी के परिवारों को मिठाई वितरित की गई।