टखमण कला दीर्घा में ध्वजारोहण
उदयपुर। देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के ख़ास अवसर पर लेकसिटी के कलाकारों ने अंबामाता स्थित टखमण आर्ट सेंटर पर झंडा फहरा कर वीर शहीदों को नमन किया। समन्वयक संदीप पालीवाल ने बताया कि इस मुबारक मौके पर मुख्य अतिथि ख्यात व्यवसाई निकुंज शानूश्री राजगरिया और इंटीरियर डिजाइनर सौम्या लूथरा ने कला प्रांगण में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। इस दौरान वरिष्ठ कलाकार एलएल वर्मा ने स्वतंत्रता आंदोलन में भागीदार तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि देते कहा कि आज हर एक देशवासी उनकी कुर्बानियों की बदौलत आजाद भारत में चैन की सांस ले रहा है। बाद में बसंत कश्यप ने आजादी आंदोलन में मेवाड़ की भूमिका को रेखांकित किया। इस मौके पर सुभाष मेहता, जुगल शर्मा, ललित शर्मा, दिनेश उपाध्याय, नसीम अहमद, सीपी चौधरी, पुष्पकान्त, हर्ष छाजेड़, सचिन दाधीच छोटूलाल, जयेश सिकलिगर, सुमित शर्मा, मांगीलाल सहित अन्य कई कलाप्रेमी उपस्थित थे।
रिपोर्ट/ फोटो: राकेश शर्मा ‘राजदीप’