गुरू वेणी यश सिद्ध विमल चिकित्सा उपकरण बैंक की विधिवत शुरूआत
सुनील पाटनी/भीलवाड़ा। असहाय पीड़ित मानवता की सेवा में सहयोग के लक्ष्य से श्री यश सिद्ध स्वाध्याय भवन के तत्वावधान में श्री वेणी सिद्ध सेवा संस्थान के सहयोग से स्थापित गुरू वेणी यश सिद्ध विमल चिकित्सा उपकरण बैंक की विधिवत शुरूआत हो गई है। इसके माध्यम से वॉकर से लेकर व्हील चेयर एवं बीपी मशीन से लेकर वुडन स्टिक जैसे चिकित्सा उपकरण आम जरूरतमंद को अमानत राशि के आधार पर सहजता से उपलब्ध होंगे। उन्हें इनके लिए इधर-उधर भटकने या महंगे दामों पर बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं रहेगी। चिकित्सा उपकरण बैंक की विधिवत शुरूआत सांगानेर रोड स्थित यश सिद्ध स्वाध्याय भवन में आयोजित समारोह में हुई। इसके मुख्य अतिथि सूरत के दानवीर समाजसेवी शांतिलाल नाहर थे जबकि अध्यक्षता समाजसेवी हेमंत आंचलिया ने की। शांति भवन श्रीसंघ के मंत्री राजेन्द्र सुराणा के मंगलाचरण के साथ शुरू इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय लोक अदालत सेशन न्यायालय भीलवाड़ा के सदस्य शांतिलाल जैन, स्थायी लोक अदालत सदस्य गोवर्धनसिंह कावड़िया, शांतिभवन श्रीसंघ के अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़, सूरत निवासी भामाशाह भरत बम्बोरी, भामाशाह रोशन चौधरी, जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोखरू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाड़जी मेहता, प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमती नीता बाबेल, महावीर इंटरनेशनल के महामंत्री सुशील चपलोत (सुवाणा) थे। आयोजन में सूरत श्रीसंघ के करीब 40 श्रावक-श्राविकाएं शामिल हुए। अतिथियों ने नवकार मंत्र जाप एवं परम पूज्य गुरूणी मैया सिद्ध कंवरजी म.सा. द्वारा रचित प्रार्थना ‘‘ उठ जाग मेरे चैतन्य प्रभु तू अजर अमर अविनाशी है, मृत्यु का भय तू क्यों खाता है तू शाश्वत घर का बासी है’ के साथ चिकित्सा उपकरण बैंक का विधिवत आगाज किया। शुरूआत तीन जरूरतमंद व्यक्तियों को बैड, स्टिक व व्हीलचेयर देकर की गई। यश सिद्ध सेवा संस्थान के मंत्री मुकेश डांगी ने गुरू वेणी यश सिद्ध विमल चिकित्सा उपकरण बैंक के स्थापना के उद्ेश्य व इसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के मिशन में सहभागिता की भावना से दानदाताओं के सहयोग से इस चिकित्सा उपकरण बैंक का संचालन किया जाएगा। चिकित्सा उपकरण बैंक स्थापना का मंतव्य प्रकट करते ही सहयोग के लिए दानदाताओं एवं भामाशाहों के हाथ खुलकर आगे बढ़ रहे है। उन्होंने बताया कि अब तक चिकित्सा उपकरण बैंक के लिए डांगी परिवार द्वारा ऑक्सीजन मशीन, जगमोहन चौधरी की तरफ से ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन, मेहता परिवार द्वारा व्हील चेयर, सुराणा परिवार द्वारा सेमी फोल्डिंग बैड, भैरूलाल गांग द्वारा एक बैड व सुशील चौधरी द्वारा कमोड चेयर प्रदान करने की घोषणा की गई है। डांगी ने कहा कि भामाशाहों का सहयोग निरन्तर मिलता रहा तो थैरेपी मशीन की खरीद कर महीने में एक बार निःशुल्क जांच शिविर भी लगाने की भावना संस्थान की है। कार्यक्रम संचालक वरिष्ठ स्वाध्यायी भूपेन्द्र पगारिया ने कहा कि पूज्य गुरूवर और गुरूणी मैया की प्रेरणा ओर आशीर्वाद से शुरू सेवा का यह कार्य समाजसेवियों एवं भामाशाहों के सहयोग से सफलता प्राप्त करेंगा इसका पूरा विश्वास है। चिकित्सा उपकरण बैंक में अधिकाधिक आधुनिक उपकरण उपलब्ध हो इसके लिए निरन्तर प्रयास किए जाएंगे। अतिथियों एवं आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वालों का आभार श्री यश सिद्ध स्वाध्याय भवन के अध्यक्ष श्री कैलाश बड़ोला ने व्यक्त किया।
अतिथियों ने बताया मानव सेवा की प्रेरणादायी पहल
समारोह में मुख्य अतिथि शांतिलाल जैन ने कहा कि पीड़ित व असहाय मानव की सेवा भावना से श्री यश सिद्ध स्वाध्याय भवन ने यह कार्य करके सम्पूर्ण देश व राजस्थान में संस्थान का नाम गौरान्वित किया है। इस तरह के कार्य अन्य संस्थाओं व आमजन को भी मानव सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करते है। जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोखरू ने कहा कि मानव सेवा के इस तरह के कार्य अनुमोदनीय एवं प्रेरणादायी है। जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की राजस्थान अध्यक्ष श्रीमती नीता बाबेल ने कहा कि गुरू और गुरूणी मैया के नाम से किए जाने वाले कार्य कभी निष्फल नहीं हो सकते। जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाड़जी मेहता ने चिकित्सा उपकरण बैंक शुरूआत पर मंगलकामना व शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि मानव सेवा का यह कार्य श्री यश सिद्ध स्वाध्याय संस्थान की गरिमा को बढ़ाने वाला है। समाजसेवी सुशील चपलोत ने कहा कि वर्तमान समय में हर परिवार को इस तरह के चिकित्सकीय उपकरणों की जरूरत रहती है। ऐसे में यह प्रकल्प बहुत उपयोगी होगा। शांतिभवन श्रीसंघ के अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़ ने कहा कि कोई भी सेवा का कार्य अच्छी भावना से किया जाए तो निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणादायी होता है। भामाशाह रोशनलाल चौधरी,समाजसेवी डॉ. विकास लोढ़ा,अरिहन्त हॉस्पिटल के प्रबंधक पारमसल टुकलिया ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में युवा समाजसेवी हेमन्त बाबेल, प्रदीप पारख, प्रमोद सिंघवी, नितीन बाफना, नरेन्द्र भण्डारी, दिलीप संचेती, योगेन्द्र मेहता, चतरसिंह बरड़िया, ज्ञानचंद पीपाड़ा, बीजेएस की महिला अध्यक्ष गुणमाला वोहरा, समाजसेवी अनिल वोहरा, दीपक मालू, अमित लढ़ा, पारसमल कुकड़ा, आनंद चपलोत, वीरेन्द्र मारू, विमल डांगी, मानमल डांगी, धर्मीचंद नंदावत, कनकमल धाकड़, सुरेन्द्र रूगलेचा, दलपत राज खारीवाल, गोविन्दसिंह खटोड़, सुनील पीपाड़ा, ज्ञानचंद पगारिया, घीसुलाल डांगी, राजकुमार कांकरिया, बलवंत नानेचा, दौलत चपलोत आदि के साथ जैन युवा संस्थान, महावीर युवक मण्डल, जैन संस्कार मंच, अहिंसा भवन श्रीसंघ आदि संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद थे।
अतिथियों का यश सिद्ध सेवा संस्थान ने किया स्वागत
यश सिद्ध महिला मण्डल की अध्यक्ष रेखा नानेचा, मंत्री निकिता बम्ब, सुनीता डांगी, रेखा पानगड़िया, सुशीला पीपाड़ा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत श्रीसंघ के संरक्षक सोहनलाल बम्ब, मनोहरसिंह नानेचा, रतनलाल बम्ब, रतनलाल खारीवाल, उपाध्यक्ष मानसिंह बम्ब, कोषाध्यक्ष हिम्मतसिंह खारीवाल आदि ने सिद्ध स्वाध्याय की पुस्तक, माल, शाला व उपरणा देकर किया। श्रीसंघ के युवा सदस्य अंकुश डांगी, राहुल बम्ब, राकेश बम्ब, राकेश सिंघवी, प्रेमचंद बम्ब, अमित सोनी, दीपक सोनी, गौतम पानगड़िया, पिन्टू बिलवाड़िया, राजेन्द्र बिलवाड़िया,अजीत पोखरना, शांतिलाल सिंघवी ने आयोजन में शामिल सभी संस्थाओं के सदस्यों का सिद्ध साहित्य पुस्तक, माला व उपरना देकर स्वागत किया गया। समारोह में लिम्बावत गोड़ादरा सूरत से आए श्रीसंघ के करीब 40 सदस्य अध्यक्ष शांतिलाल नाहर के नेतृत्व में शामिल हुए। सूरत से आए श्रीसंघ का श्री यश सिद्ध स्वाध्याय भवन कार्यकारिणी की ओेर से भव्य स्वागत किया गया। सूरत से आए श्रावक-श्राविकाओं ने सोना रिसोर्ट के पास श्री वेणी सिद्ध सेवा संस्थान पर पहुंच गुरूणी मैया सिद्ध कंवरजी म.सा. की समाधि पर नवकार मंत्र का जाप करने के साथ प्रार्थना के माध्यम से अपनी भावनाओं के पुष्प अर्पित किए।
क्या मिलेगा चिकित्सा उपकरण बैंक में
इस चिकित्सा उपकरण बैंक के माध्यम से जरूरतमंद को वॉकर, बीपी मशीन, एयर बैड, लोहे का पलंग, व्हील चेयर, शौच की कुर्सी, थर्मामीटर, नेब्युलाइजर मशीन, थर्मामीटर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन, यूरीन पोर्ट, सेनिटाइजर मशीन, स्प्रे मशीन आदि चिकित्सकीय उपकरण निःशुल्क अमानत राशि के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे।