Sunday, September 22, 2024

30 पाठशालाओं के 600 संस्कारवान बच्चों ने राष्ट्र- धर्म के प्रति भक्ति से रचा इतिहास

पाठशालाएँ संस्कारित समाज का भविष्य व शिक्षक भविष्य निर्माता: मुनिश्री ज़िनानन्द जी

जयपुर। अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान प्रांत राजस्थान द्वारा 15 अगस्त को आज़ादी का “श्रमण संयम महोत्सव 2023 “ आदिनाथ भवन मीरा मार्ग जयपुर में संस्थान के प्रेरक प पू आचार्य वसुनंदी जी महाराज के आशीर्वाद , त्रय मुनि सर्वानन्द मुनि ,जिनानंद व मुनि पुण्या नन्द के पावन सानिध्य में मीरा मार्ग मन्दिर समिति व विद्या वसु चातुर्मास समिति के सहयोग व श्रमण संस्कृति संस्थान के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया की संस्कारो की जनक जैन पाठशालाओं के “राष्ट्र के रंग – धर्म के संग” श्रमण अमृत महोत्सव 2023 के मुख्य अतिथि समाज श्रेष्ठी नन्दकिशोर प्रमोद पहाड़िया झण्डारोहण कर्ता कैलाश चंद माणक चन्द रमेश ठोलिया व पाद प्रक्षालन कर्ता पन्नालाल ऋषब सेठी रहे।

तीस जैन पाठशालाओं के छात्र छात्राओं ने बांधा समा

जैन पाठशालाओं के प्रथम सामूहिक महोत्सव में तीस पाठशालाओं के 600 से भी अधिक छात्र छात्राओं व शिक्षक- शिक्षिकाओं की सहभागिता ने इतिहास रच दिया। राष्ट्र भक्ति को धर्म के साथ जोड़कर मनोरम प्रस्तुति देकर वातावरण को देश भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गान व समापन श्रमण राष्ट्र गान के साथ हुआ। महामंत्री सुनील पहाड़िया व कोषाध्यक्ष पंकज लुहाड़िया के अनुसार कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि एन के सेठी, देव प्रकाश खंडाका, प. शीतल चन्द्र शास्त्री, सुधांशु कासलीवाल, उमराव मल सांघी तथा शीला ड्योडा के अलावा डा जयकुमार, सुरेश कासलीवाल, सुशील पहाड़िया, राजेंद्र सेठी, मनीष बैद, प्रदीप लाला, विनोद कोटखावदा, भारतभूषण जैन, रचना बैद, अनिल छाबड़ा, महेश चाँदवाड, प्रेम छाबड़ा, दर्शन बाकलीवाल, परमात्म भारिल्ल, वन्दना जैन, शालिनी जैन, विनीता बोहरा, हरक चंद, भागचंद मित्रपुरा, कमल दीवान, राजेंद्र पापड़ीवाल, सुरेश शाह, राजेंद्र ठोलिया, सोभाग अजमेरा , ताराचंद गोधा, महेश काला, सुरेंद्र काला, मंजु छाबड़ा, राजेंद्र काला आदि की उपस्थिति रही।

सामूहिक नृत्य में दुर्गापुरा व गायन में जनकपुरी रही प्रथम

संस्थान के कार्याध्यक्ष अनिल जैन पूर्व आईपीएस व संयुक्त महामंत्री संजय जैन बडजात्या कामां के अनुसार निर्णायकों ने सामूहिक नृत्य/नाटिका प्रतियोगिता में प्रथम दुर्गापुरा, द्वितीय वरुण पथ, तृतीय अम्बिका कालोनी सांगानेर तथा गायन प्रतियोगिता में प्रथम जनकपुरी-ज्योति नगर, द्वितीय महावीर स्कूल सी स्कीम एवम् कीर्ति नगर पाठशाला को विशेष विजेता घोषित किया। इनके अलावा बॉस्टन अमेरिका व कामा से आये छात्रों तथा मीरा मार्ग, थडी मार्केट, बालिका छात्रावास, संस्कृत कॉलेज, की प्रस्तुतियों को भी पांडाल में उपस्थित दर्शकों द्वारा तिरंगे झण्डे लहराकर खूब सराहा गया। सभी सहभागीयों, पाठशालाओं, विद्यार्थियों व शिक्षकों को धर्म जागृति संस्थान ने उपहार देकर सम्मानित किया।

पाठशालाएँ संस्कारित समाज का भविष्य व शिक्षक भविष्य निर्माता: मुनिश्री ज़िनानन्द जी

मीरा मार्ग समिति अध्यक्ष सुशील पहाड़िया व राजेंद्र सेठी के अनुसार मुनिश्री ज़िना नन्द जी ने अपने संक्षिप्त आशीर्वचन में धर्म जागृति संस्थान राजस्थान को पाठशालाओं के ऐसे आयोजन के लिये व बच्चों व शिक्षकों को सहभागिता व शिक्षाप्रद् सुन्दर प्रस्तुतियों के लिए अंत: मन से आशीर्वाद देते हुए कहा की पाठशालाएँ संस्कारित समाज का भविष्य व शिक्षक भविष्य निर्माता है। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने मीरा मार्ग मन्दिर समिति, चातुर्मास समिति व श्रमण संस्कृति संस्थान को साधुवाद देते हुए सभी सम्माननीय अतिथि गण, पाठशालाओं, शिक्षकों, बालक बालिकाओं, आमंत्रित आगंतुकों, सहयोगियों, कार्यकर्ताओं, तीनो निर्णायकों, संगीतकारों, के अलावा व्यवस्थित व कुशल मंच संचालन के लिए इंद्रा बडजात्या, संजय जैन बडजात्या कामां व मनीष बैद का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article