Saturday, September 21, 2024

PDI जेएस जी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट : अरिहंत, स्पार्कल, एमराल्ड, जनक और राजधानी ग्रुप ने जीते अपने लीग मैच

जयपुर। PDI जेएसजी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरे दिन टूर्नामेंट में ओवरआर्म के मैच में डायमंड ने संस्कार को 59 रन से हरा दिया । सनशाइन ने स्कॉर्पिओ को हराया । पुरुषों के अंडरआर्म मैच में जनक ने कैपिटल को 6 विकेट्स से शिकस्त दी । महिलाओं के मैच में अरिहंत की टीम ने टोपाज को हराकर बड़ा उलटफेर किया । संस्कार ग्रुप द्वारा खेले गए अपने दोनों मैच में शानदार जीत हासिल की । अरिहंत द्वारा टोपाज को 7 विकट से हराया । सांय 7 बजे पहले खेलते हुए टोपाज ने 8 ओवर में 84 बनाए जिसके विरुद्ध अरिहंत ने मात्र 1 विकेट खोते हुए 7 ओवर में जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच रुचि जैन रही। रीजन चेयरमैन राजेंद्र ढाबरिया , सचिव अजय जैन और चेयरमैन इलेक्ट महेंद्र सिंघवी ने मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की । रीजन के पदाधिकारियों नरेश रांवका , राजीव पाटनी , प्रकाश हरकावत , डॉ राजीव जैन और सुनील पहाड़िया ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया ।

पीडीआई जेएसजी क्रिकेट लीग में आज खेले गए मैच में जे एस जी राजधानी बी की क्रिकेट टीम ने जे एस जी विशाद की टीम को  6 विकटों से पराजित किया। विशाद ग्रुप पहले बल्लेबाजी करते हुए 6. 5 ओवर में 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । राजधानी के बॉलर अंकेश जैन ने बिना कोई रन दिए विरोधी टीम के 3 विकेट चटकाए । राजधानी ग्रुप ने बाद में खेलते हुए निर्धारित 49 रन मात्र 4 .1 ओवर में ही बना लिए राजधानी क्रिकेट टीम के कप्तान सक्षम जैन ने मात्र 13 गेंदों पर 34 रन बनाकर टीम को विजय दिलाई। अंकेश जैन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की प्राइज रीजन चेयरमैन राजेंद्र ढाबरिया , सचिव अजय जैन , पी आर ओ सुनील पहाड़ीया , सुराणा जी ने दिया । इस अवसर पर शाबाश इंडिया के सम्पादक राकेश गोदिका, समता गोदिका भी उपस्थित रहे ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article