भक्ति रस के साथ बही देश प्रेंम की बयार, भजन संध्या के पांडाल मे लहराये तिरंगे
उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप मेवाड़ मारवाड रिजन की और से जीव दया और मेडिकल एक्यूपमेंट बैंक सहायता के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए श्री कल्याणकारी चातुर्मास सेवा समिति के साझे मे महा भजन संध्या ‘‘मैरे भगवान महावीर श्रृंखला – 2‘‘ का आयोजन नगर निगम प्रांगण मे चल रहे चातुर्मास पांडाल मे राष्ट्र संत ललित प्रभ, राष्ट्र संत चन्द्र प्रभ एवं डॉ. मुनि शांतिप्रिय के सानिध्य मे हुआ। भजन संध्या मे बालोतरा के विश्व प्रसिद्व भजन एवं गायन सम्राट वैभव बागमार ने महावीर भजनों की ऐसी सुन्दर प्रस्तुतियां दी कि पांडाल मे मौजूद हर भक्त झूमने पर मजबूर हो गया। भजन संध्या का शुभारम्भ नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ, जिसके बाद वैभव ने भजन संध्या मे ‘‘ दुनिया मे देव अनेको है, अरिहंत देव का क्या कहना….‘‘ मैरे मन मे पारसनाथ तैरे मन मे पारसनाथ, रोम-रोम मे समाया पारसनाथ…..‘‘मैरी सांसों मे समाया पारसनाथ, पत्ते-पत्ते मे लिखा है पारसनाथ….‘‘झीणो-झीणों उडे़ रे गुलाल, दादा थारी भक्ति मे….‘‘के साथ ही श्री नाकोड़ा भैरव नाथ के एक ये बढकर एक भजनों की प्रस्तुतियों से प्रभु भक्ति की एक सरिता बहाई की हर एक उस भक्ति की बयार मे झूम उठा।
आयोजकों संग जिला कलेकटर भी भक्ति मे झूमे
गायक वैभव बागमार के भजनों की प्रस्तुति से जहां जैन सोशल गु्रप मेवाड – मारवाड रिजन के पदाधिकारी भी नाचने झूमने पर मजबूर हो गये, तो वहीं रिजन के पदाधिकारियों एवं वैभव के आग्रह पर भजन संध्या के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने भी कुछ देर के लिए भजनों पर झूम कर अपनी भक्ति को प्रकट किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने मुक्त कंठ से भजन संध्या एवं गायक वैभव बागमार की गायकी की प्रशंसा भी की।
कंधे पर उठाया जिला कलेक्टर को दिलाया संतो से आशीर्वाद
शहर के नव नियुक्त जिला कलेक्टर के प्रति आयोजको ने ऐसा सम्मान दिखाया की मंच पर बिराजे राष्ट्रीय संत से आशीर्वाद दिलाने के लिए रिजन के पदाधिकारी जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को कंधें पर उठाकर मंच तक ले गये। इस दौरान समूचा पांडाल तालियों की गडगडाहट से जिला कलेक्टर के सम्मान मे गुंज उठा। जिला कलेक्टर ने भी संतों से हाथ जोडकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
पांडाल मे निकाली तिरंगा रैली
महावीर भजनों के लिए सजी शाम के बीच भजन गायक वैभव बागमार ने माहौल को प्रभु भक्ति के साथ ही स्वतंत्रता दिवस आगमन की खुशी मे देश भक्ति भजनों की और जैसे ही परिवर्तित किया वैसे ही पांडाल का माहौल ही बदल गया। आयाजकों ने पांडाल मे ही तिरंगा रैली निकाली जिसका नेतृत्व जिला कलेक्टर ने हाथ मे तिरंगा थाम कर किया। उनके पिछे माइंनिंग डिप्टी डायरेक्टर ओपी जैन, नगर निगम एलएसजी डिप्टी डायरेक्टर कोशल कोठारी, देव स्थान उप आयुक्त जतिन गांधी, पूर्व न्यायाधीश महेन्द्र मेहता, नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी, निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन, जेएसजी मेवाड मारवाड रिजन के चेयरमेैन अनिल नाहर, आगामी चेयरमेन अरूण मांडोत, जेएसजी अन्तर्राष्ट्रीय के सुयंक्त सचिव मोहन बोहरा, ओपी चपलोत, आरसी मेहता, द लोटस काउंटी के धीरज पांचाल, शांतिराज हॉस्पीटल से डॉ. नरेश शर्मा और जेएसजी के पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ पर जेएसजी मेवाड मारवाड रिजन पदाधिकारियों एवं भजन संध्या के सहयोगियों का मेवाडी पाग, माला उपरणा एवं भगवान महावीर की मूर्ति भेंट कर सम्मान किया गया। जेएसजी मेवाड़ – मारवाड़ त्रैमासिक बुलेटिन “प्रतिबिम्ब” का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का शाब्दिक स्वागत मेवाड़ मारवाड़ रीजन चेयरमैन अनिल द्वारा एवं धन्यवाद सचिव महेश पोरवाल द्वारा किया गया। भजन संध्या का संचालन आलोक पगारिया ने किया।