जयपुर। सावन मास में चल रहे धार्मिक पखवाड़े कार्यक्रम में सकल दिगंबर जैन समाज एसएफएस के श्रावकों ने चुलगिरी जगह की बावड़ी के मंदिर के दर्शन किये। मंत्री सोभाग मल जैन के अनुसार प्रातः 7:30 बजे चूलगिरी पर विराजमान 1008 श्री आदिनाथ भगवान, श्री पार्श्वनाथ भगवान के श्री महावीर स्वामी के अभिषेक कर वहां सभी की सुख शांति हेतु कामना करते हुए भगवान पार्श्वनाथ की सामूहिक पूजन की गई। उसके पश्चात चूलगिरी की तलहटी में विराजमान राणा जी की नासिया व संघी जी के मंदिरों में दर्शन कर जगह की बावड़ी स्थित जैन मंदिर के दर्शन किए। वहां पर क्षेत्रपाल बाबा के सामूहिक रूप से चोला चढ़ाया गया मां पद्मावती की भव्य आरती संपन्न की।