जयपुर। अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान प्रांत राजस्थान द्वारा “श्रमण संयम महोत्सव 2023 “ के नाम से 15 अगस्त को आज़ादी का उत्सव आदिनाथ भवन मीरा मार्ग जयपुर में संस्कारों की जनक जैन पाठशालाओं का प्रथम सामूहिक उत्सव संस्थान के प्रेरक प पू आचार्य वसुनंदी जी महाराज के शिष्य त्रय मुनि सर्वानन्द मुनि ज़िना नन्द व मुनि पुण्या नन्द के पावन सानिध्य में मीरा मार्ग मन्दिर समिति व विद्या वसु चातुर्मास समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है । संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया की “राष्ट्र के रंग – धर्म के संग” के इस अमृत महोत्सव के मुख्य अतिथि समाज श्रेष्ठी नन्दकिशोर प्रमोद पहाड़िया होंगे तथा झण्डारोहण कैलाश चंद माणक चन्द रमेश ठोलिया द्वारा व पाद प्रक्षालन पन्नालाल ऋषब सेठी द्वारा किया जाएगा। महामंत्री सुनील पहाड़िया व कोषाध्यक्ष पंकज लुहाड़िया के अनुसार कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि संस्कृत शिक्षा समिति के अध्यक्ष एन के सेठी, मुनि संघ समिति अध्यक्ष देव प्रकाश खंडाका, श्रमण संस्कृति संस्थान के निदेशक पंडित शीतल चन्द्र शास्त्री, महावीरजी क्षेत्र के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, महावीर शिक्षा समिति अध्यक्ष उमराव मल सांघी, पदमपुरा क्षेत्र के अध्यक्ष सुधीर जैन तथा बालिका छात्रावास की अधिष्ठात्री शीला ड्योडा होंगे। कार्याध्यक्ष अनिल जैन आईपीएस व संयुक्त महामंत्री संजय बडजात्या के अनुसार आजादी के इस भव्य उत्सव में जयपुर की जैन पाठशालाओं के क़रीब पाँच सो बालक बालिकाए व शिक्षक गण सहभागिता कर प्रस्तुतियाँ देंगें।