एक शाम देश भक्ति के नाम
जयपुर। श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति के तत्वावधान एवं आचार्य विवेक सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में मंगलवार 15 अगस्त को आजादी का जश्न, स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ पंचायत छोटा धड़ा नसियां में मनाया जायेगा। पदम चन्द सोगानी ने बताया शनिवार को आचार्य विवेक सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में स्वाधीनता दिवस समारोह की पत्रिका का अंकुर कोटिया, नरेन्द्र गोधा, अशोक सुरलाया, अशोक गोधा, अजय दोसी आदि गणमान्यो द्वारा विमोचन किया गया। समारोह में प्रातः 8.15 बजे से झण्डारोहण मुनि संघ सेवा समिति अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल द्वारा किया जायेगा तत्पश्चात मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, पाद पक्षालन, एवं आचार्य महाराज के मार्मिक उद्बोधन होंगे।
एक शाम देश भक्ति के नाम
मंगलवार 15 अगस्त शाम को एक शाम देश भक्ति के नाम के अन्तर्गत शाम को 7.30 बजे से नसियां में दा जेल आर्केस्ट्रा बैण्ड द्वारा प्रस्तुति (केन्द्रीय कारागृह के बंदी भाईयो द्वारा कारागृह मे स्थापित) सुन्दर प्रस्तुति देंगे।
मुख्य आकर्षण
पदम चन्द सोगानी ने बताया मंगलवार 15 अगस्त को समिति द्वारा नसियां के विशाल हाल “आदिनाथ निलय”में अद्भुत व सुंदर लाल किला प्राचीर की प्रतिकृति बनायी जायेगी जिसको लाईटों से सजाया जायेगा।
धर्म ध्यान के बिना जीवन में शांति संभव नहीं: आचार्य विवेक सागर महाराज
धर्म ध्यान के बिना जीवन में शांति कभी संभव नहीं और उसके लिए मन की निर्मलता का होना आवश्यक है, ताकि एकाग्रता में सक्षमता आ पाए और इसके लिए शुभ विचारों का होना जीवन में जरूरी है यह उद्गार शनिवार को आचार्य विवेक सागर महाराज ने पंचायत छोटा धड़ा नसियां धर्म सभा में कही। आचार्य महाराज ने कहा बुरी भावनाओं एवं अशुभ विचारों से बचने के लिए हम एक निश्चित समय में उचित स्थान पर विशेष आसन में बैठकर धर्म ध्यान लगाते हैं, लेकिन मन को तत्व चिंतवन में लगाना आवश्यक है। शनिवार को 48 दिवसीय भक्तामर स्तोत्र आयोजन में मंगल कलश स्थापना एवं मांगलिक क्रियाए श्राविका रत्न श्री मती सुनीता जैन,अंकुर – विनिता जैन , जिताक्षी जैन,मोहक जैन कोटिया परिवार द्वारा सम्पन्न की गई इनका समिति द्वारा अभिनन्दन पत्र देकर स्वागत किया गया।