Sunday, September 22, 2024

जैन समाज के एक युग का अंतर: डॉ गौरव जैन

आपके जीवन मे कुछ लोग उस वक़्त आपको आगे बढ़ने में मदद करते हैं, प्रोत्साहित करते हैं जब आप अपने कार्यक्षेत्र या हुनर के पहले पायदान पर होते हैं। जैन समाज की एक ऐसी ही विराट शख्सियत, सरलता, कर्मठता, नेतृत्व क्षमता तथा सकारात्मकता का जीवंत उदाहरण रहे आदरणीय श्री महेंद्र कुमार जैन पाटनी साहब का आकस्मिक निधन सही मायनों में सम्पूर्ण जैन समाज के लिए, हमारे सौगानी परिवार के लिए और मेरे लिए व्यग्तिगत रूप से अपूरणीय क्षति है। बचपन से आप द्वारा बापूनगर सम्भाग के कार्यक्रमों में भजन गायन के लिए मंच प्रदान करना, सदैव प्रोत्साहित करना, समाज के अनेक ज़िला स्तरीय, राज्य स्तरीय धार्मिक आयोजनों में, महावीरजी तीर्थक्षेत्र के कार्यक्रमों में आमंत्रित करना कभी भुलाया नहीं जा सकता। आप सदैव एक ऐसी मिसाल बनकर रहेंगे जिसने बिना धनबल और बिना किसी बड़े सरकारी पद के केवल अपनी निष्ठापूर्ण, अद्वितीय, ईमानदार कार्यशैली तथा मधुर व्यवहार से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। आप सदा एक प्रेरणा स्त्रोत बनकर रहेंगे लेकिन आपका जाना सम्पूर्ण जैन समाज के लिए एक युग का अंत है।

आपको शत शत नमन।

डॉ ज्ञानचंद-आशा, गायक डॉ गौरव -दीपशिखा जैन सौगानी एवम समस्त सौगानी परिवार (चनानी वाले)

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article