धोराजी ग्रुप द्वारा बेहतरीन व्यवस्था
जेएसजी वांकानेर व संगिनी जामनगर नवानगर संयुक्त विजेता

धोराजी। गत दिवस जैन सोश्यल ग्रुप धोराजी के प्रायोजन में सौराष्ट्र रीजन द्वारा भव्य जेएसजी रासलीला 2022 का आयोजन किया गया । इस आयोजन में सौराष्ट्र रीजन के विभिन्न जेएसजी व संगिनी ग्रुपों के मध्य प्रांत स्तर पर प्राचीन व अर्वाचीन रास गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण सौराष्ट्र रीजन से 7 जेएसजी व 2 संगिनी ग्रुपों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम नवकार मंत्र पठन व रीजन चेयरमैन इलेक्ट कार्तिक शाह द्वारा फेडरेशन सूत्र प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात रीजन चेयरमैन सौराष्ट्र डा. चेतन वोरा, चेयरमैन इलेक्ट कार्तिक शाह, वाइस चेयरमैन हीरेन मराडिया, उन्मेष कुंडलियां, सचिव निलेश कोठारी, अध्यक्ष धोराजी रितेश वोरा व कार्यक्रम संयोजक चेतन गांधी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। रितेश वोरा ने सम्पूर्ण सौराष्ट्र प्रांत से पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद सौराष्ट्र रीजन चेयरमैन डा. चेतन वोरा ने धोराजी ग्रुप को बेहतरीन आयोजन के लिये बधाई दी और अपने विशेष अंदाज में प्रतियोगिता के निर्णायकों ध्वनि मेस्ट्री सोलंकी, बागेश्री चंदे व अंजली मेस्ट्री का परिचय करवाया ।

फिर प्रारंभ हुआ प्रांत स्तर पर रास गरबा प्रतियोगिता का प्रारंभ । एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुतियों के बाद निर्णायकों ने विजेताओं की घोषणा की । प्रांत स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जैन सोश्यल ग्रुप वांकानेर व संगिनी फोरम धोराजी को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। इसी तरह जेएसजी धोराजी ग्रुप व संगिनी जामनगर नवानगर को संयुक्त द्वितीय पुरुस्कार व जेएसजी राजकोट युवा व जेएसजी राजकोट एलिट को संयुक्त रूप से तृतीय पुरूस्कार एवं जेएसजी सुरेन्द्रनगर सिल्वर, जेएसजी जूनागढ़ व जेएसजी राजकोट वेस्ट को संयुक्त रूप से चतुर्थ पुरुस्कार दिया गया । विजेताओं को पुरुस्कार राशि अंतरराष्ट्रीय निर्देशक जयेश भाई व मीना बेन शाह द्वारा प्रायोजित की गई ।

व्यक्तिगत पुरुस्कारों में राजकोट युवा ग्रुप की प्रियंका शाह को सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा, धोराजी के हर्ष कोटिचा को सर्वश्रेष्ठ नर्तक व वांकानेर की हलक शाह को सर्वश्रेष्ठ नर्तकी के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । अंत में रीजन सचिव निलेश कोठारी व धोराजी ग्रुप सचिव दीपेश सेठ ने आभार प्रदर्शन किया।