Monday, September 23, 2024

जैन बैंकर्स फोरम जयपुर द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन

एक वर्ष में पांचवा पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम

जयपुर। अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम जयपुर ने मोहन बाड़ी दिगंबर जैन मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाकर पर्यावरण रक्षण का आव्हान किया। विश्व जल, वायु, ध्वनि व मृदा प्रदूषण से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है। इसके निराकरण हेतु वृक्षारोपण ही एकमात्र सहज और सरल उपाय है। हमारे देश में भी वर्तमान में 1200 करोड़ वृक्ष और लगाने की आवश्यकता है। देश में प्रति व्यक्ति मात्र 28 पेड़ है जबकि प्रति व्यक्ति औसतन 37 वृक्षों की आवश्यकता है। इस समस्या से निपटने हेतु सभी व्यक्तियों का सहयोग आवश्यक है। उपस्थित सभी सहयोगियों ने समय समय पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु अपनी भावना व्यक्त की। जैन बैंकर्स की ओर से अध्यक्ष भागचंद जैन मित्रपुरा, मनोरमा जैन, आशीष बाकलीवाल, आशिका जैन, अधीश जैन, कार्याध्यक्ष पदम बिलाला, अशोक जैन, श्रीमती रश्मि जैन, विमल कुमार जैन, राजेंद्र पापड़ीवाल, कोषाध्यक्ष कमल चंद जैन ने वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न प्रजातियों के बड़े बड़े पौधे- कचनार, बेलपत्र, गुलमोहर, अनार, चीकू, नीम, शहतूत, जामुन, करौंदा, नींबू आदि महावीर प्रसाद शर्मा, सेवानिवृत प्राध्यापक, श्रीमती निर्मला शर्मा एवं ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत श्रीमती प्रतिभा शर्मा, अनिता कॉलोनी द्वारा स्वयं के घर में विकसित कर उपलब्ध कराए गए। मोहन बाड़ी जैन मंदिर की कार्यकारिणी से राजेंद्र बिलाला, नरेंद्र जैन, राजीव पांड्या, सुभाष जैन, राज कुमार बज, दिनेश जैन, भागेश बिलाला, अजय गोधा, मनोज जैन, मनोज पाटनी आदि ने इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया, वृक्षारोपण किया एवं पौधो की देखरेख हेतु आश्वस्त किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article