चंद्रेश कुमार जैन/श्रीमहावीरजी। भगवान ऋषभदेव जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथयात्रा का रविवार को मंगल प्रवेश अहिंसा नगरी में हुआ। इस उपलक्ष्य में सकल दिगंबर जैन समाज ने शहर के मुख्य मार्गों से बैंड बाजों के साथ रथयात्रा निकाली। संपूर्ण भारतवर्ष की जैन समाज में प्रभावना एवं जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव जन्म भूमि अयोध्या के विकास के लिए आर्यकारत्न 105 शिरोमणि गणनी ज्ञानमती माताजी के निर्देशन में भगवान ऋषभदेव जन्मभूमि अयोध्या से तीर्थ प्रभावना रथ का प्रवर्तन हो रहा है। इसी क्रम में रविवार को श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र में धर्म सभा का आयोजन हुआ। इसके बाद में शोभा यात्रा शान्तिवीर नगर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर बैंड बाजे के साथ केसरिया ध्वज फहराते हुए जुलूस मुख्य बाजार, होती हुए जैन मंदिर पर पहुंचा। धर्म प्रभावना रथ का जगह-जगह स्वागत किया गया। जैन धर्मावलंबियों ने रथ में विराजमान जैन तीर्थंकरों की आरती उतारकर पूजन किया। आयोजन प्रबंधककमेटी के कोषाध्यक्ष विवेक काला एवं प्रबधक नेमिकुमार पाटनी विशेषाधिकारी विकाश पाटनी क्रांतिवीर नगर मंदिर के कमेटी मंत्री राजकुमार कोठारी सदस्य ताराचंद भोसा प्रबंधक संजय जैन भंडारी श्री महावीरजी सकल जैन समाज अध्यक्ष ज्ञानचंद कासलीवाल मंत्री संजय छाबड़ा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष चंद्रेश कुमार जैन संरक्षक महेश कासलीवाल मंत्री राज कुमार पांडे कोषाध्यक्ष संजय जैन सहित अन्य सकल जैन समाज के पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।