अमित गोधा/ब्यावर। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में नवनिर्मित आधुनिकतम संगीत कक्ष का लोकार्पण किया गया। संगीत कक्ष के निर्माण प्रेरक स्व. श्री धनराज जी कोठारी की धर्मपत्नि श्रीमती पिस्ता देवी कोठारी द्वारा फीता काटकर महाविद्यालय को कोठारी संगीत कक्ष समर्पित किया गया। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा इस अवसर पर भामाशाह परिवार व अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भामाशाह रतनप्रकाश कोठारी, अनमोल कोठारी को समिति अध्यक्ष शांतिलाल नाबरिया, सचिव डॉ. नरेन्द्र पारख एवं प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा ने माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया। कोठारी परिवार की प्रमुख श्रीमती पिस्ता देवी कोठारी को अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने अपने उद्बोधन में भामाशाह परिवार के शिक्षण सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए शिक्षण संस्थान व शिक्षा के क्षेत्र में परिवार की उदारता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा ने भामाशाह परिवारों के सहयोग से निरन्तर विकास की ओर अग्रसर महाविद्यालय की भौतिक एवं शैक्षणिक प्रगति का उल्लेख करते हुए बताया कि महाविद्यालय शीघ्र ही राज्य स्तर पर अपनी अद्वितीय पहचान बनाते हुए नवीन कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस अवसर पर चैन्नई निवासी सम्पत राज, कमल कुमार, राहुल कुमार गौतम चन्द कोठारी तथा दुलराज मकाणा व रमेश मेड़तवाल द्वारा द्वारा कक्षा कक्षों के नवीनीकरण एवम् स्मार्ट क्लास हेतु 3 – 3 लाख रुपये के अर्थसहयोग की घोषणा की। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष गौतम चन्द बोहरा, प्रकाश चन्द गदिया, सह सचिव सुनील कुमर ओस्तवाल, प्रचार मंत्री दीप चन्द कोठारी एवं प्रबन्धकारिणी के सदस्य उत्तमचंद देरासरिया, देवराज लोढ़ा, चन्दू लाल कोठारी एवं रवीन्द्र लोढ़ा सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निधी पंवार ने किया।