जयपुर। श्री महावीर कॉलेज में बुधवार दिनांक 2 अगस्त 2023 को महावीर सभागार में ओरिएंटेशन प्रोग्राम “आरंभ” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संदीप जैन (ज़ी बिजनेस), महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमरावमल संघी, उपाध्यक्ष मुकुल कटारिया, कोषाध्यक्ष महेश काला ,संयुक्त मंत्री कमलबाबू जैन, कॉलेज कन्वीनर सी ए प्रमोद पाटनी, अमला बत्रा एवं शिक्षा परिषद के अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। मुख्य अतिथि संदीप जैन (ज़ी बिजनेस) का स्वागत तिलक लगाकर, माला एवं शॉल पहनाकर कर किया गया। कॉलेज कन्वीनर सी ए प्रमोद पाटनी ने अपने उदबोधन से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं उन्हें आगे बढने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज प्राचार्य डा. आशीष गुप्ता ने नये विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व समझाते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों, शैक्षणिक गतिविधियों, परिसर, समस्त स्टाफ तथा कॉलेज के विभिन्न क्लब्स जैसे टैक्नो, स्पोर्टस, कल्चरल लिटरेरी और कॉर्पोरेट रिसोर्स सैल से अवगत कराया एवं उन्हें इन क्लबस की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि संदीप जैन ने हेल्थ, वेल्थ, विजडम को आधारभूत मानकर विद्यार्थियो को जीवन में पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए एवं प्रतिदिन कुछ न कुछ नया सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमरावमल संघी ने नव आगंतुक विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं उन्हें आगामी तीन वर्षों का भरपूर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।