ब्यावर। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा के निर्देशन में हिन्दी साहित्य वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. नीरजा उपाध्याय के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. लोढ़ा ने डॉ. उपाध्याय के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान व स्नेहपूर्ण कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उनके लिए शुभकामनाऐं प्रेषित की। शिक्षण समिति मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने अपने उद्बोधन में शिक्षक के रुप में डॉ. नीरजा के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि आपने अध्यापन के क्षेत्र में शिक्षण संस्कृति का अक्षरशः पालन करते हुए अपने अनुगामी जन के लिए श्रेष्ठ मार्ग प्रदर्शित किया है। महाविद्यालय के व्याख्याता श्री अनूप आर्य, श्री गिरीश कुमार बैरवा, श्रीमती सुनीता जैन, सिमरन आसनानी, श्रीमती दीपा, श्रीमती आशा योगेश्वर आदि ने अपने विचार रखे। समारोह में शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्रीमान् शांतिलाल जी नाबरिया, मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख, प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा एवं अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल व सम्मान पत्र भेंट कर डॉ. नीरजा को सम्मानित किया। सम्मान से अभिभूत डॉ. नीरजा नें शिक्षण समिति एवं समस्त महाविद्यालय परिवार के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर डॉ. नीरजा की अग्रजा श्रीमती बीना शर्मा ने समारोह के आयोजन हेतु वर्द्धमान शिक्षण समिति का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। डॉ. नीरजा ने शिक्षण समिति व महाविद्यालय परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट किए । इस अवसर पर शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश जी गादिया, कोषाध्यक्ष श्री रमेश जी मेड़तवाल, प्रचार मंत्री श्री दीपचन्द जी कोठारी व पूर्व संकाय सदस्य डॉ. नमिता जालान, श्री ओ. पी. जारोडिया, श्री पी. आर. सैनी, श्री सत्यनारायण कुमावत, श्रीमती नीतू पारीक एवं सभी संकाय सदस्य तथा साथ ही डॉ. नीरजा के सभी परिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ क्लब सचिव श्रीमती निधि पंवार ने किया।