अमित गोधा/ब्यावर। वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख एवं निर्देशक डॉ. आर सी लोढा के स्नेहिल सानिध्य में छात्रों द्वारा 21 पौधों को रोपण किया गया। इस अवसर पर डॉ. नरेन्द्र पारख ने बच्चों को वृक्षों के महत्व, वृक्षारोपण के उद्देश्य एवं डॉ. आर सी लोढा ने वृक्षों की देखभाल के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्नों द्वारा ग्रीन डे भी मनाया जिसके अंतर्गत बच्चों ने हरे रंग से चित्रकारी की। हरियाली के इस उत्सव ने छात्रों और शिक्षकों के चेहरों पर मुस्कान सजा दी।