Wednesday, November 27, 2024

एम्बीशन किड्स एकेडमी में नि:शुल्क आई फ्लू कैम्प का आयोजन

जयपुर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान के आह्वान पर मानव सेवार्थ पखवाडे के अन्तर्गत दिनांक 28 जुलाई को दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर जयपुर ने मानव सेवार्थ जयपुर में फैल रहे आईफ्लू की तुरंत रोकथाम के लिए एक वृहद नि:शुल्क कैम्प श्योपुर रोड पर स्थित ऐम्बीशन किड्स ऐकेडमी स्कूल परिसर में लगाया। इस कैम्प में नि:शुल्क सेवा-दवा का आयोजन तीर्थंकर ग्रुप के अध्यक्ष डां.एम.एल जैन ” मणि “(अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त होम्योपैथ) -डां शान्ति जैन “मणि” ने किया ।सर्व प्रथम एम्बीशन किड्स के सभी बच्चों का चैकअप कर आई फ्लू की प्रिवेंटिव व क्यूरेटिव दवा का वितरण किया गया। उसके बाद बच्चों के अभिभावकों, रिश्तेदारों,व आम जनता के सदस्यों का चैकअप व दवा का प्रबंध किया गया तथा बिमारी से बचाव के बारे में निर्देश दिए गए। इसी बीच में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान के अध्यक्ष श्री राजेश बडज्याता व श्री सुनिल बज पधारें व कैम्प का सुन्दर आयोजन देख प्रसन्न हुये व आयोजकों को बधाई दी। इस कैम्प की सम्पूर्ण व्यवस्था एम्बीशन किड्स के निदेशक डां मनीष जैन एवं प्रिंसिपल डां अलका जैन ने की। मरीजों को देखने व दवा देने का कार्य उपप्राचार्या अनीता जैन व भूमि मैम ने किया ।इस पुनीत कार्य में समस्त स्टाफ का योगदान रहा। डां मणि अपने चिकित्सालय पर 24घंटे आई फ्लू की दवा का नि:शुल्क वितरण कर रहे हैं जिसमें इनके परिवार का पूर्ण सहयोग है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article