झुमरीतिलैया। जैन संत मुनि श्री 108 सूयशसागर ने कहा कि युवा ही धर्म ध्वजा और संस्कृति को आगे बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं धर्म और संस्कृति से ही राष्ट्र निर्माण होता है आज जैन समाज झुमरीतिलैया के डेढ़ सौ युवाओं ने स्वयं अपने हाथ से खाना बनाकर झुमरी तिलैया में चातुर्मास कर रहे जैन संत मुनि श्री 108 सूयश सागर गुरुदेव को नवधा भक्ति पूर्वक आहार कराया प्रतिदिन मंदिर जाने का अहिंसा और शाकाहार का शपथ लिया श्री दिगंबर जैन समाज झुमरी तिलैया में परम पूज्य चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य जैन संत मुनि श्री 108 सुयशसागर जी महाराज का भब्य मंगल चातुर्मास बहुत ही भक्ति भाव के साथ हो रहा है आज प्रातः सर्व प्रथम देवाधिदेव1008 चन्द्रप्रभु भगवान का कलश ओर महाशान्तिधारा सभी युवाओं के द्वारा किया गया इसके पश्चात सभी श्रद्धालु जन स्टेशन रोड श्री बड़े मंदिर जी से धर्म ध्वजा बेंड बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए पानी टंकी रोड जैन मंदिर पहुंचे। नवीन पांड्या जुलूस में सबसे आगे जैन धर्म ध्वज झंडा लेकर आगे आगे चल रहे थे पानी टंकी रोड मंदिर में युवा गण ने विधि पूर्वक मुनि श्री को पड़गाहन किया मुनि श्री ससंघ देव दर्शन के बाद विधि लेकर निकले जहाँ लगभग डेढ़ सौ श्रद्धालु युवा भक्त पड़गाहन कर रहे थे मुनि श्री को 2 बार घूमने के साथ तीसरी चक्कर मे भोजन करने की विधि मिली ।विधि मिलते ही सभी खुशी से झूम उठे उसके पश्चात सभी युवा गण लाइन से अपने गुरुदेव को आहार देकर धन्य माना और छोटे छोटे नियम लेकर अपने जीवन को संयम की मार्ग पर अग्रसर किया।आहार उपरांत मुनि श्री ने सभी युवाओं को आशीर्वाद दिया और कहा कि जैन समाज झुमरी तिलैया बहुत ही भाग्यशाली और पुण्य साली है जहां के युवाओं में धर्म के प्रति श्रद्धा और भक्ति है मंदिर में आहार चर्या के बाद मुनि श्री बैंड बाजे के साथ जैन भवन पहुंचे जहां पर उनका चातुर्मास सत्संग कार्यक्रम चल रहा है जैन समाज के मंत्री ललित सेठी चातुर्मास संयोजक नरेंद्र झाझंरी ने पूरी जैन युवक समिति टीम को आज के कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी यह सभी जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राजकुमार अजमेरा ने दी।