Sunday, September 22, 2024

अपनी संस्कृति एवम संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए: पवन जैन

स्याद्वाद युवा क्लब ने त्रिलोकतीर्थ में किया 500वां अभिषेक

मनोज नायक/बड़ागांव। हमें कभी भी अपनी संस्कृति और संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए। पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज ने स्याद्वाद के माध्यम से जिन संस्कारों का बीजारोपड़ युवा साथियों में किया था वह आज दिखाई दे रहा है। उक्त विचार मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री पवन जैन भोपाल ने स्याद्वाद युवा क्लब के 500वें साप्ताहिक अभिषेक कार्यक्रम के पश्चात व्यक्त किए। पुलिस महानिदेशक पवन जैन भोपाल ने बताया कि 23 जुलाई, रविवार को मुझे स्याद्वाद युवा क्लब द्वारा त्रिलोक तीर्थ धाम, बड़ागांव में आयोजित 500वें साप्ताहिक अभिषेक में श्रीजी के अभिषेक-शांतिधारा का सौभाग्य मिला। आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज की दूरगामी सोच ‘स्याद्वाद युवा क्लब’ के रुप में आज की युवा पीढ़ी को अपने धर्म से जुड़ने का अवसर मिल रहा है। अत्यंत गर्व की बात है कि हमारी जैन समाज में ऐसे युवा संगठन भी हैं जो इस भागम-भाग की जिंदगी में अपने धार्मिक संकल्पों के साथ आगे बढ़कर कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। स्याद्वाद युवा क्लब समाज की एक ऐसी संस्था है जिसने जिनेंद्र प्रभु के अभिषेक-पूजन की प्रतिज्ञा की है और ऐसे दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ते-बढ़ते 100वें, 200वें और अब 500वें अभिषेक तक पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत जिलाअंतर्गत अतिशय क्षेत्र बड़ागांव में आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर महाराज की प्रेरणा एवम आशीर्वाद से निर्मित त्रिलोकतीर्थ धाम में जमीन से 317 फ़ीट की ऊँचाई पर विराजित विश्ववंदनीय भगवान श्री आदिनाथ की अष्ट धातु की प्रतिमा पूरे देश की सबसे ऊँची पद्मासन की प्रतिमा है। राजाखेड़ा और चंबल अंचल के सैकड़ों युवा क्लब के अध्यक्ष शैलेश जैन, सुदीप जैन, अजय जैन और रुपेश जैन के नेतृत्व में धर्म, अध्यात्म एवं मानव सेवा का नया अध्याय लिख रहे हैं। सभी को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। आप सब ऐसे ही धर्म के पथ पर आगे बढ़ते रहें। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को भी जोड़ते रहें।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article