Wednesday, November 27, 2024

दशलक्षण पर्व पर संस्कारों का शंखनाद

29 वां श्रावक संस्कार शिविर आज 31 से शुरू
क्षेत्रपाल मंदिर में मुनि सुधासागर महाराज द्वारा शिविरार्थियों को मिलेगा दिशा बोध
ललितपुर। जैन धर्माविलम्बियों के पर्वराज दशलक्षण पर मुनि सुधासागर महाराज के सानिध्य में 29 वा श्रावक संस्कार शिविर आज से शुरू हो रहा है जिसमें सम्मलित होने के लिए संस्कार शिविर को लेकर सैकड़ों की संख्या में शिविरार्थियों के पहुंचने का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा ।
क्षेत्रपाल मंदिर में धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए मुनि सुधासागर महाराज ने कहा अपनी दृष्टि पहिचानो और विचारों तुम्हारी ज़िन्दगी में कीमत क्या है , तुम अपने आपको अच्छा कैसे कहते हो । तुमने अच्छा क्या किया जिससे तुम्हें सकून मिले । मुनि श्री ने कहा धर्म की अदालत सर्वोच्च है जिसमें अच्छे से अच्छे अपराधियों के अपराध माफ हो जाते हैं । अच्छे -अच्छे डाकू भी अपने विचारों में परिवर्तन करके अपना जीवन सुधारते हैं । उन्होंने कहा प्रभु के सामने पहुचकर हर व्यक्ति अपने को पतित पापी समझाता है जबकि प्रभु के सामने अपने अपको अच्छा मानने का प्रयास करो । मुनि श्री ने कहा अच्छा व्यक्ति अपने आपको अच्छा क्यों नहीं और कोई बुरा आदमी बुरा कार्य नहीं करता फिर भी बुरा मानते हैं । उन्होने कहा धर्म अपने धर्मात्मा को पहचानता है अपनी डायरी में अच्छे कार्य स्वयं लिखो जिसके करने से कोई भय न लगे जिसके द्वारा सम्मान मिले । श्रावक संस्कार शिविर को धर्म की खुली अदालत बताते हुए मुनि श्री ने कहा जिन्दगी में साल के 355 दिन जो अपराध किया उसको स्वीकारने के लिए यह दस दिनी शिविर है जो अपराध किए उन्हें स्वीकारना सारे पाप छोड़कर पवित्र जीवन आपने की सीख देते हुए उन्होंने कहा दशलक्षण पर्व में सारे पाप छोड़कर पवित्रता से जोड़ने का पर्व है । उन्होंने कहा दशलक्षण पर्व में आत्मपरीक्षण का पर्व है जिसमें अपने कार्यों की समालोचना कर आत्म परीक्षण करने में ही परिणामों की विशुद्धि बढेगी .
क्षेत्रपाल मंदिर में निर्यापक मुनि श्री सुधासागर महाराज का पडगाहन अशोकजैन बासवाडा परिवार, नगर गौरव मुनि पूज्य सागर महाराज को आहारदान अभय जैन साडूमल परिवार, ऐलक धैर्यसागर महाराज को आहारदान थनवारा परिवार एवं क्षुल्लक गम्भीर सागर महाराज को आहारदान अजय जैन अज्जू पुजारी परिवार को मिला जहां पहुचकर अनेकों श्रावकों ने आहारदान देकर पुण्यजन किया ।
आज दशलक्षण पर्व पर उत्तम क्षमा :
दशलक्षण पर्व के प्रथम दिन आज उत्तम क्षमा दिवस पर नगर के सभी जैन मंदिरों में श्रद्धालुजन पूजन अर्चन करेंगे जिसके लिए नगर के प्रमुख जैन मंदिर क्षेत्रपाल , जैन अटामंदिर , जैन नया मंदिर , जैन बड़ा मंदिर आदिनाथ मंदिर सिविल लाइन , इलाइट जैन मंदिर , बाहुबलिनगर जैन मंदिर , चन्द्रप्रभु मंदिर डोदाघाट , आदिनाथ मंदिर नईवस्ती शान्तिनाथ मंदिर समेत सभी मंदिरों में विशेष प्रबंध किए गए हैं । मुख्य आयोजन क्षेत्रपाल मंदिर में रहेगा जहां विराजमान मुनि श्री सुधासागर महाराज धर्मसभा को सम्बोधित करेंगे ।
दशलक्षण पर्व पर जैन शिक्षकों को मिला 2 घंटे का अवकाश: जैन पर्व दशलक्षण को दृष्टिगत रखते हुए 31 अगस्त से 9 सितम्बर तक परिषदीय विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय संचालन में 2 घंटे उपरान्त विद्यालय में उपस्थित होने हेतु अनुमति जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा प्रदान की गई उक्त जानकारी अक्षय अलया व डॉ सुनील संचय ललितपुर ने दी ।
शिविर की व्यवस्थाओं को अंजाम देने में जुटे स्वयंसेवक :
31 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले पर्वराज दशलक्षण पर्व पर मुनि श्री सुधासागर महाराज के सानिध्य में लगने वाले 29 वे श्रावक संस्कार शिविर में सम्मलित होने के लिए शिविरार्थी का ललितपुर पहुचने का सिलसिला देर रात्रि तक चला आज सूर्योदय से पूर्व ही शिविर का अगाज होगा जिसमें केवल धर्म आराधन , त्याग और तप से शिविरार्थी ओतप्रोत रहेंगे । क्षेत्रपाल मंदिर में शिविर की व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्य संयोजक अविनाश सिंघई , राजीव जैन लकी , अशुल सिंघई मंदिर प्रबंधक राजेन्द्र जैन धनवारा , मोदी पंकज जैन धार्मिक आयोजन संयोजक मनोज जैन बबीना के साथ मिलकर पूरी कर रहे हैं । शिविरार्थियों के शिविर में सम्मलित होने के लिए रजिस्टेशन पंजीकरण की प्रक्रिया नगर में आने वाले शिविरार्थियों के ठहराव के स्थल दीपचंद चौधरी इण्टर कालेज स्याद्वाद बाल संस्कार केन्द्र एवं वर्णी कान्वेंट स्कूल में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है । व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए विद्यासागर व्यायामशाला जैन मिलन मुख्य शाखा , जैन मिलन सिविल लाइन जैन एम्बुलेंस सेवा समिति , मित्र मण्डल , मंगलवार भक्ताम्मर मण्डल के स्वयंसेवक सक्रिय योगदान दे रहे हैं । उक्त जानकारी अक्षय अलया व डॉ सुनील संचय ललितपुर ने दी

Previous article31 Aug 2022
Next article1 Sep 2022
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article