जयपुर। विश्व जैन संगठन की राजस्थान में जयपुर शाखा के गठन के बाद आज दिनाक 23 जुलाई 2023 को एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी मानसरोवर में जयपुर शाखा का कार्यालय खोला गया।
कार्यालय स्थान:- मकान नंबर 124/267, नगर निगम ऑफिस के पीछे, थड़ी मार्केट, मानसरोवर, जयपुर।
कार्यालय का उदघाटन प्रमुख समाज सेवी एवं संगठन सदस्य अशोक रमा जैन ने किया इसके अलावा दीप प्रज्वलन श्रीमान वैभव जैन, अनुज जैन ने किया।इसके बाद सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने नमोकार महामंत्र बोलकर कार्यक्रम की शुरुआत करी। अध्यक्ष बाबूलाल जैन ने संगठन के भविष्य के उद्देश्य को सभी पदाधिकारियों की सपरिवार उपस्थिति में बताया की संगठन का उद्देश्य मात्र और मात्र जैन धर्म, तीर्थ, गुरु एवं समाज का संरक्षण, संवर्धन एवं विकास है। कार्यक्रम में आगे महामंत्री आशीष जैन ने सभी कार्यकारणी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बारे में अवगत आपस में अवगत कराते हुए, संगठन के आगे की रूप रेखा पर चर्चा करी। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे एवं उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए VJS के बारे में बताया और वादा किया की जल्दी ही वो जयपुर कार्यालय शाखा में आयेंगे। कार्यक्रम में नवनीत जैन, विकास जैन, राखी जैन, प्रमोद जैन, अभिषेक जैन, दीपेश जैन, कमलेश जैन, अतीव जैन, अनुज जैन, वैभव जैन, निर्मल जैन, आकाश जैन उपस्थित रहे।