अमित गोधा/ब्यावर। शहर की सेवा कार्य मे अग्रणी संस्था महावीर इन्टरनेशल रॉयल ब्यावर द्वारा महावीर बाजार में धूप एवं बारिश से बचाव हेतु सब्जी की रेहड़ी वाले को छाता (कैनोपी) का वितरण किया गया। नवलेश बुरड़ ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा महावीर इंटरनेशनल केंद्रों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को धूप एवं बारिश से बचने के लिए छाता (केनोपी) प्रदान किये जा रहे हैं। उसी के तहत रॉयल केंद्र के माध्यम से आज छाता प्रदान किया गया । केंद्र के प्रदीप मकाना ने अपेक्स के प्रति आभार ज्ञापित किया और कहा कि महावीर बाजार में सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले रजाक को मुख्य बाजार में स्थित उनके विक्रय स्थान पर लगाया गया है, जिसका वह अपने स्तर पर पूर्ण रूप से ध्यान रखेगा। इस अवसर पर अशोक पालडेचा, रूपेश कोठारी, अभिषेक नाहटा, पुष्पेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र धारीवाल, वीर प्रदीप मकाना, नवलेश बुरड़, अमित बाबेल, दिलीप दक, राहुल बाबेल, मंजू बाफना, ज्ञानचंद कोठारी सहित गणमान्य नागरिकों एवं संस्था सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया।