Sunday, September 22, 2024

आत्म प्रशंसा अहंकार का बोधक है: डॉ.साध्वी राज रश्मि जी म.सा.

जयपुर। मानसरोवर किरण पथ स्थित महावीर भवन में वर्षावास हेतु विराजित महाश्रमणी राजस्थान सिंहनी गुरुमाता महासती श्री पुष्पवती जी (माताजी) म. सा. आदि ठाणा –7 के पावन सान्निध्य में तप त्याग के लगे ठाठ। धर्मसभा को संबोधित करते हुए–उपप्रवर्तिनी मरूधरा शिरोमणि सदगुरुवर्या डॉ.श्री राजमती जी म.सा. ने फरमाया–तप अमूल्य संजीवनी है,महान असरकारक औषधि है। इससे शरीर के रोग तो दूर होते ही हैं तथा पाप कर्म क्षय होने से आत्मा निर्मल बनती है। तप में समभाव पूर्वक जप करने से उत्कृष्ठ रसायन का उत्पादन हो जाये तो भव भ्रमण भी मिट सकता है।तप की वृष्टि से धर्म में श्रद्धा रूपी बीजों का अकुंरण होकर आध्यात्मिक सुख की फसल लहलहाती है।
डॉ. साध्वी राज रश्मि जी म.सा. ने कहा– आत्म प्रशंसा अहंकार का बोधक है और परनिंदा दुर्जन का लक्षण है। जिस व्यक्ति में जो भी गुण दिखें उनकी अंतः करण से प्रशंसा करें।अपनी प्रशंसा से, शेखी बघारने से, डींग हांकने से पुण्य क्षय होता है एवं कर्तव्य का जंगल जल जाता है। डॉ. साध्वी राजऋद्धि जी म.सा. ने कहा– तप जन्म मरण की परंपरा को समाप्त कर शाश्वत सिद्ध पद शिव पद प्रदान करने की क्षमता रखता है। तप का तेज ही जिनशासन को आलोकित कर रहा है। संघाध्यक्ष राजेंद्र राजा ने बताया कि पूज्या महासतीवृंद ने जब से चातुर्मास हेतु महावीर भवन मानसरोवर में प्रवेश किया तब से ही तप जप का अपूर्व ठाठ लगा हुआ है। श्रीमती मधु पीपाड़ा धर्मपत्नी आनंद पीपाड़ा मानसरोवर जयपुर एवं अमन सुपुत्र सज्जन कुमार मेहता किशनगढ़ के अट्ठाई तप संपूर्ति पर श्री संघ एवं मंगल चंद बोहरा,राजेंद्र कुमार राजा तथा पारलेचा परिवार की ओर से हार्दिक तप अनुमोदन एवं अभिनंदन किया गया। श्रीमती मंजू लोढ़ा 14 उपवास, श्रीमती कीर्ति जैन 9 उपवास,श्रीमती आशा जी जैन 8 उपवास,श्रीमान महावीर जैन 4 उपवास एवं तेला, बेला, उपवास, आयंबिल, निवी, एकासना, बियासना, चंद्रकला तप के प्रत्याख्यान हुए।

संघमंत्री प्रकाश चंद लोढ़ा ने जानकारी दी कि– रविवार का दिन तप अनुमोदन दिवस के रूप में आयोजित किया गया। महावीर भवन में धर्मसभा तपस्वी की जय जयकार एवं अनुमोदना के स्वरों से गुंजित हो उठा। पीपाड़ा कुलवधु श्रीमती मधु पीपाड़ा की तपस्या संपूर्ती के अवसर पर पीपाड़ा परिवार की ओर से शासन माता के गीतों का आयोजन हुआ। करो वंदन कटे कर्मों के बंधन विषयक प्रतियोगिता में सुश्री श्रेष्ठि जैन प्रथम,श्रीमती सपना जैन द्वितीय,सुश्री इशिका जैन तृतीय स्थान पर रही। बाल संस्कार शिविर में बाल बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर आध्यात्मिक, नैतिक ज्ञान अर्जित किया। पूज्या गुरूवर्या श्री जी की पावन प्रेरणा से श्री संघ मानसरोवर एवं भगवान महावीर जैन चिकित्सालय जयपुर के संयुक्त उपक्रम से कैंसर जांच शिविर का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। धर्मसभा में आज अजमेर,मदनगंज–किशनगढ़,पाली,चाचियावास के साथ ही गुरूवर्या श्री जी के प्रति समर्पित परम गुरुभक्त मिलाप चंद बोहरा दंपति हैदराबाद से पधारे उनका अभिनंदन श्री संघ की ओर से किया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article