जयपुर। कारगिल शहीद कैप्टन अमित भारद्वाज की स्मृति में आयोजित कारगिल विक्ट्री रन में जयपुराइट्स ने देशभक्ति के जज्बे के साथ कारगिल हीरोज के सम्मान में दौड़ लगाई। दौड़ मालवीय नगर में प्रातः 6 बजे प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद अमित भारद्वाज के समाधि स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। दौड़ को शहीद अमित भारद्वाज के माता पिता, स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ, उप महापौर पुनीत कर्णावट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंडित सुरेश मिश्रा, मेजर जनरल अनुज माथुर और सीआरपीएफ कमांडेंट प्रवीण कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में जयपुर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ सेना की 5 जाट रेजीमेंट के जवान एवम् अधिकारियों, राजपूताना राइफल्स के जवान एवम् अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में जयपुराइट्स ने भाग लिया। सेना की 17 जाट रेजीमेंट के जवानों एवम् अधिकारियों ने यूनिट की लोकेशन पर एवम् देश के विभिन्न शहरों में रनर्स ने भी देशभक्ति के जज्बे के साथ कारगिल शहीदों के सम्मान में वर्चुअल रन में भाग लिया।