Sunday, September 22, 2024

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के जयपुर चैप्टर ने किया पिंक सिटी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के जयपुर चैप्टर ने आज पिंक सिटी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के सभी जिलों के बड़े व्यापारीयो ने बड़े जोर शोर से हिस्सा लिया एवं व्यापार के आधुनिक होते तरीकों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम जयपुर कैट के अध्यक्ष सचिन गुप्ता के देख रेख में आयोजित किया गया। राजस्थान के सभी जिलो के व्यापारियों को पगड़ी एव माला पहना के स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सुभाष गोयल जो कि कैट राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष है का भव्य स्वागत हुआ। उनको राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ व्यापारी नेता सम्मान से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल ने सुभाष गोयल का राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य बनाये जाने पर राष्ट्रीय केट टीम की तरफ़ से साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में कैट व्हाट्सएप के जरिये व्यापार को कैसे और बेहतर बना सकते है इसपर भी चर्चा की। व्हाट्सएप की प्रियंका जैन व उनकी टीम जो मुम्बई से आई थी उन्होंने भी व्यपारियो के सामने व्यापार में व्हाट्सएप के जरिये कैसे वृद्धि करे इस पर जानकारी दी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को देश में बढ़ते डिजिटल टेक्नोलॉजी के प्रयोग से अवगत कराना था और ये बताना था कि व्यापार करने के तौर तरीक़े में भी बड़ा परिवर्तन हो रहा है। आज डिजिटल टेक्नोलॉजी के ज़रिए व्यापार करना , अकाउंट रखना तथा अन्य सभी प्रकार के व्यापारिक कार्य जल्दी एवं अच्छी तरह से संपन्न हो रहे हैं। अब व्यापारियों को भी अपने व्यापार के तौर तरीकों में बदलाव लाने की जरूरत है। राजस्थान कन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र बज ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के मानद अध्यक्ष के एल जैन, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सह-कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल ,कैट के राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज गोयल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में कन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र बज ने जैन समाज द्वारा चलाया जा रहे आंदोलन के संदर्भ में निम्न प्रस्ताव रखा “व्यापारिक सम्मेलन भारत सरकार व राजस्थान सरकार से माँग करता है कि सर्व समाज के सभी साधु संतों के प्रवास एवं विहार में प्रशासन द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जावे वह यदि किसी आकस्मिक तत्वों द्वारा कोई अभद्र कार्य किया जाता है तो उस पर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में त्वरित कार्रवाई कर दंड का प्रावधान हो” उपरोक्त प्रस्ताव को व्यापारिक सम्मेलन में उपस्थित सभी व्यापारिक नेताओं ने सर्वसम्मति से दोनों हाथ खड़े कर समर्थन व अनुमोदन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article