Monday, November 25, 2024

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, डॉक्टरों के सेवा कार्य को समर्पित किया

महावीर इन्टरनेशल रॉयल द्वारा डॉक्टरों के सेवा कार्य समर्पण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
अमित गोधा/ब्यावर।
शहर की सेवा कार्यों में अग्रणी संस्था महावीर इंटनेशनल रॉयल द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सहसचिव योगेंद्र मेहता ने बताया कि महावीर इन्टरनेशल अपेक्स द्वारा दिये गए निर्देश अनुसार रॉयल ब्यावर द्वारा डॉक्टर एवं नर्सेज द्वारा जन समुदाय के प्रति किये जाने वाली सेवाओं एवं कार्यों तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता से सम्बंधित विषय पर तीन आयु वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जितेंद्र धारीवाल एवं पुष्पेन्द्र चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय केक प्रक्षिक्षण कक्षा का भी आयोजन किया गया था। रोहित मुथा और मुकेश लोढ़ा ने बताया कि डॉक्टर कांता जैन, इंदु व्यास एवं रक्षा शर्मा द्वारा प्रतियोगिता मे विजेता का चयन किया गया। पूजा पीपाड़ा द्वारा दो दिवसीय केक क्लासेज का संचालन किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गवर्निंग काउंसिल सदस्य धनपत श्रीश्रीमाल, अतिथि कमलेश बंट थे। मंजू बाफना एवं नीता दक ने बताया कि 25 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हर्षा भोजवानी प्रथम, रचना बुरड़ द्वितीय, रश्मि छाजेड़ तृतीय स्थान पर, 13 से 25 आयु वर्ग में जश्वी बाफना प्रथम, कशवी मोदी द्वितीय, भक्ति बैरवा तृतीय, एवं 4 से 12 आयु वर्ग में रैना गुप्ता प्रथम, अभिज्ञा सुराणा द्वितीय, मोहित खत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अभी के अलावा प्रत्येक वर्ग 7-7 सान्तवना पुरस्कार एवं चार वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में 143 प्रतिभागियों ने भाग लिया। केक क्लासेज में 55 से अधिक प्रतिभगियों ने भाग लिया। प्रत्येक दिवस कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई थी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धनपत श्रीश्रीमाल, कमलेश बंट, पूजा पीपाड़ा, संस्था अध्यक्ष अशोक पालडेचा ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों द्वारा संस्था के प्रयासों को सराहा। मंच का संचालन रूपेश कोठारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अशोक पालडेचा, रूपेश कोठारी, योगेंद्र मेहता, पुष्पेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र धारीवाल, अमित बाबेल, रोहित मुथा, मुकेश लोढ़ा, पंकज दक, दिलीप दक, गौतम रांका, राहुल बाबेल, नरेन्द्र सुराणा, अमित मेहता, नवलेश बुरड़, श्रेणिक बिनायकिया, मंजू बाफना, नीता दक, रोशनी छाजेड़, राजलक्ष्मी धारीवाल, पूनम मकाना, विनीता मुथा आदि सदस्य उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article