Sunday, September 22, 2024

पीड़ित मानवता की सेवा में स्थापित होगा गुरू वेणी यश सिद्ध चिकित्सा उपकरण बैंक

वेणी सिद्ध सेवा संस्थान ने की अनुकरणीय पहल

सुनील पाटनी/भीलवाड़ा। वॉकर से लेकर व्हील चेयर एवं बीपी मशीन से लेकर वुडन स्टिक जैसे चिकित्सा उपकरणों के लिए इधर-उधर भटकने या महंगे दामों पर बाजार से खरीदने के लिए मजबूर लोगों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे चिकित्सकीय उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए सांगानेर रोड पर सोना रिसोर्ट के पास स्थित श्री वेणी सिद्ध सेवा संस्थान ने गुरू वेणी यश सिद्ध चिकित्सा उपकरण बैंक स्थापना की पहल की है। संस्थान द्वारा 16 जुलाई को पूज्य सिद्धकंवरजी म.सा., विनयप्रभाजी म.सा. एवं दिव्यप्रभाजी म.सा. के पुण्य स्मृति दिवस पर संस्थान परिसर में उनकी समाधि पर नवकार महामंत्र जाप के बाद हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। इसके माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति स्वयं या परिजन के लिए अमानत राशि जमा करा चिकित्सकीय उपकरण निःशुल्क प्राप्त कर सकेगा। उपकरण लौटाने पर अमानत राशि पुनः मिल जाएगी। इस जाप के आयोजक यश सिद्ध स्वाध्याय भवन के मंत्री स्वाध्यायी सुश्रावक मुकेश डांगी ने बताया कि वर्ष 2008 में 16 अप्रेल को गुजरात में दुर्घटना में देवलोकगमन हुई तीनों दिवंगत महासाध्वियों की स्मृति में हर माह की 16 तारीख को संस्थान परिसर में समाधि पर नवकार मंत्र जाप होता है। जाप के बाद हुई बैठक में पूज्य गुरू भगवंतों के आशीर्वाद व सुश्रावक भूपेन्द्र पगारिया, सोहनलाल बम्ब, कैलाशचन्द्र बड़ोला, रतनलाल बम्ब, कन्हैयालाल चौधरी, भंवरलाल चौरड़िया आदि की प्रेरणा व सहयोग से गुरू वेणी यश सिद्ध चिकित्सा उपकरण बैंक खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस चिकित्सा उपकरण बैंक के माध्यम से जरूरतमंद को वॉकर, बीपी मशीन, एयर बैड, लोहे का पलंग, व्हील चेयर, शौच की कुर्सी, थर्मामीटर, नेब्युलाइजर मशीन, थर्मामीटर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन, यूरीन पोर्ट, सेनिटाइजर मशीन, स्प्रे मशीन आदि चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। डांगी ने बताया कि वेणी सिद्ध सेवा संस्थान व यश सिद्ध स्वाध्याय भवन के माध्यम मानव सेवा, साधर्मी की सहायता व जीवदया के कई कार्य किए जा रहे है। नवकार मंत्र जाप में जैन संस्कार मंच एवं जैन युवा मंच भीलवाड़ा के सदस्यों के साथ शांतिलाल बनवट, रामसिंह चौधरी, शांतिभवन श्रीसंघ के मंत्री राजेन्द्र सुराणा, सुशील चपलोत, गौतमजी लुक्कड़, प्रमोद सिंघवी, सुरेन्द्र रूंगलेचा,मानसिंह बम्ब, ज्ञानेन्द्रसिंह चौधरी, हिम्मत सिंह, अभयसिंह बाफना, राजेश नाहर, मनोहरसिंह नानेचा, कैलाश नंदावत, ललित हिरण, दलपत नानेचा, राकेश बंब,अमरसिंह डूंगरवाल, लादूसिंह धूपिया, वीरेन्द्रसिंह मारू, रतनलाल खारीवाल, पीयूष खमेसरा, धर्मचंद बाफना, मनीष बम्ब, मनोज मेहता, अंकुश डांगी, ़ऋषभ खारीवाल,दिलीप आंचलिया, गौतम पानगड़िया, सतेन्द्र धूपिया, गौरव सुराणा, आशीष सेठी, धर्मचंद नंदावत, सुशील चौधरी, नाहरसिंह गांग, गिरीश ओस्तवाल, वैभव बोहरा, प्रेमचंद बम्ब, रोशनलाल बम्ब, हिम्मतसिंह खारीवाल, भंवरलाल सोनी, माणक पीपाड़ा, संदीप हिंगड़, महिला मण्डल से लाड़जी मेहता, रेखा नानेचा, सुनीता डांगी, सुनीता बम्ब, लाड़देवी बम्ब सहित कई श्रावक-श्राविकाएं ओर भी मौजूद थे।

दस मिनट में एकत्रित हो गई एक लाख की सहयोग राशि

मानव सेवा के लिए गुरू वेणी यश सिद्ध चिकित्सा उपकरण बैंक स्थापित करने का प्रस्ताव रखते ही सहयोग करने के लिए भामाशाहों ने हाथ खोल दिए। मात्र दस मिनट में ही एक लाख रूपए से अधिक की राशि एकत्रित हो गई। कई सदस्यों ने आगे भी जरूरत होने पर सहयोग के लिए तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। संस्थान के मंत्री मुकेश डांगी ने कहा कि जल्द ही चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद कर चिकित्सा उपकरण बैंक की विधिवत शुरूआत कर दी जाएगी।

सुश्रावक चौधरी ने दी धर्म पथ पर चलने की प्रेरणा

श्री वेणी सिद्ध सेवा संस्थान के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने नवकार मंत्र जाप में पधारे सभी श्रावक-श्राविकाओं का स्वागत करते हुए धर्म पथ पर चलने की प्रेरणा प्रदान की। संयम जीवन अंगीकार करने की भावना जाहिर कर चुके सुश्रावक चौधरी ने कहा धर्म की राह पर चलने पर ही हमारा जीवन सार्थक हो सकेेगा। उन्होंने कहा कि गुरू वेणी यश सिद्ध चिकित्सा उपकरण बैंक स्थापित करना मानव सेवा के लिए अनुकरणीय पहल होगी जिसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। वरिष्ठ स्वाध्यायी श्री भूपेंद्रसिंहजी,मोहितजी, अंकितजी पगारिया की तरफ से नवकार महामंत्र जाप के पश्चात सभी को प्रभावना वितरण की गई। सभी ने इस संघ के प्रति सहभागिता निभाने का दृढ़ संकल्प जताया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article