Saturday, September 21, 2024

जैनाचार्य कामकुमारनंदी महाराज की हत्या के विरोध में जैन समाज का विशाल मोन जुलुस

रामगंजमंडी। कर्नाटक राज्य के बेलगामी जिले के चिकोडी तालुक मे नंदी पर्वत पर जैन तीर्थ पर विराजमान आचार्य श्री 108 कामकुमारनंदी जी मुनिराज की 5 जुलाई को हुई निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को पूरा जैन समाज जिसमें बुजुर्ग, युवा, महिलाएं एवम बच्चे शमिल हुए और सडकों पर उतरकर मोन जुलुस निकाला।
बरसते पानी मे उत्साह एवम जोश के साथ निकला जुलुस
शहर में रविवार को रात्रि मे जोरदार बारिश शुरू हुई जो प्रातः (सोमवार) 10 बजे तक चालु थी लेकिन बारिश की परवाह नहीं करके अपने तय समय से मोन जुलुस मे समाज के लोग तख्तिया लेकर पूरे उत्साह एवम संतो के प्रति श्रद्धा के भाव लेकर बड़ी संख्या मे चल रहे थे वही इस आक्रोश जुलुस पर नज़र डाली जाए तो इस जुलुस का एक सिरा माल गोदाम चोराहे पर था दूसरा सिरा पन्नालाल चोराहा पर था। जैन धर्म के मूलमंत्र अहिंसा का सन्देश देते हुए जैन समाज ने मोन जुलुस निकाला, जिसमें युवा महिलाए एवम बच्चे सन्देश लिखित तख्तिया जिसमे मुनि हत्या के अपराधियो पर अतिशीघृ कार्यवाही हो, मुनि से धर्म, धर्म से ही है हम, संत है जीवन का वरदान उन्हे मारकर केसे रखोगे अपना स्वाभिमान, मुनि हत्या एक पाप है जीवन के लिए एक अभिशाप है। जैन संतो की सुरक्षा को प्राथमिकता दो हाथो मे लेकर चल रहे थे एवम जुलुस मे शामिल सभी लोगो ने विरोध के प्रतीक स्वरुप काली पट्टी बांध रखी थी। श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर अध्यक्ष राजकुमार पारख ने बताया मोन जुलुस प्रातः 10 बजे बाज़ार नंबर1 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारभ होकर शहर के मुख्य बाजारों से होता हुआ पुलिस थाना पहुचा जहा उपजिला कलेक्टर के प्रतिनिधि नायाब तहसीलदार पुलिस प्रशासन के उप पुलिस अधीक्षक एवम सर्किल इन्सपेक्टर को ज्ञापन दिया गया भारत के प्रधानमंत्री कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नाम देते हुए मांग की कामकुमार नंदी आचार्य की हत्या का जल्द खुलासा हो हत्या का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट मे जल्द निस्तारित हो पूरे भारत मे जैनधर्म जैनतीर्थ और साधु साध्वियो की सुरक्षा के लिए जैन सरक्ष्ण बोर्ड की स्थापना हो जैन साधु साध्वियो को पैदल विहार मे सरकारे सुरक्षा प्रदान करे इस बेला मे शांतिनाथ महिला मंडल अध्यक्ष शोभना साँवला ने बोलते हुए इस घटना की निंदा की एवं उन्होने कर्नाटक ही नहीं पूरे भारतवर्ष मे जहा भी संत हो किसी भी सम्प्रदाय के हो उन्हे प्रोटेक्शन मिलनी चाहिए वही प्रशांत आचार्य ने इस घटना के हम अहिंसा के पुजारी है इसलिए हमने अपना विरोध मोन रहकर किया हम आदरणीय अधिकारी महोदय से मांग करते है हमारी मांग को आप आगे तक लेकर जाए वही इस रैली से पूर्व नगर मे विराजित ऐलक श्री 105 क्षीरसागर महाराज ने कहा मुनिराज की हत्या हुई ऐसा कार्य इतिहास मे कभी नहीं हुआ हैं। जैन संतो की चर्या आज भी भगवान महावीर जेसी है ऐसे संतो की रक्षा करना पूरे देश और पूरे विश्व की जिम्मेदारी है जिन्होने ऐसा कार्य किया है वह निंदनीय है। मौन जुलूस में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अजीत कुमार सेठी, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार विनायका, महावीर जैन मंदिर अध्यक्ष महेंद्रकुमार ठोरा, सचिव पदम सुरलाया, श्वेतांबर जैन मंदिर अध्यक्ष राजकुमार पारख, मंगल डांगी, गौरव बाफना, वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ के मंत्री अजीत पारख, रूप चंद जैन, संजय पतीरा, जैन सोशल ग्रुप के प्रदीप शाह, राजीव जैन, श्री वीर जैन सोशल ग्रुप के सुनील सुरलाया, दिगंबर जैन सुप्रभात समूह के देवेंद्र गर्ग, श्रावक परिवार के प्रशांत शास्त्री, आकाश शास्त्री, महिला मंडल अध्यक्ष शोभना सांवला, ललिता विनायका, सुलोचना लुहाड़िया, सुमित्रा सेठी, नगर पालिका पार्षद श्रेयांस पारख, वर्षा जैन, रुचिता जैन के साथ बड़ी संख्या में लोग अनुशासित होकर साथ चल रहे थे।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article