समाज का पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल खुला संस्था के अंडरटेकिंग
जयपुर. शाबाश इंडिया। एमडी रोड स्थित अंजुमन तालीमुल मुस्लिमीन संस्था के अंडरटेकिंग चल रहे इंग्लिश मीडियम स्कूल में संस्था की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में कमेटी के साढ़े तीन साल कामयाबी के साथ पूरे होने और साडे तीन साल में कमेटी ने जो भी कार्य संस्था के लिए किए उसकी पूरी रिपोर्ट पेश की गई। इस मौके पर संस्था के सचिव शब्बीर खान ने बताया किस संस्था 2019-20 में बनी और उसके बाद 2 साल कोरोना वायरस महामारी के बीच गुजरे। पिछली कमेटी पिछले करीब 55 सालों से काबिज थी और कमेटी का खजाना भी खाली था, साथ ही स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हो रही थी। उन्होंने बताया कि कमेटी बनने के बाद में स्कूल और गर्ल्स कॉलेज की फैकल्टी के लिए जद्दोजहद की गई, जिसका नतीजा आर्ट्स के अलावा बीएससी की फैकल्टी मिली। लगभग सवा साल पहले समाज के बच्चों के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला गया, जिसमें तकरीबन 60 बच्चे इस वक्त स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शब्बीर खान ने बताया कि कमेटी और मेंबर्स ने मिलकर पूरा पैसा अपनी जेबों से इकट्ठा किया। नतीजा मोहल्ला महावतान में चल रहे मुस्लिम गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल करवाया और उसकी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार भी करवाया। यह पूरा कार्यक्रम एक से डेढ़ साल में हुआ। उन्होंने बताया कि पिछली कमेटी के समय से स्टाफ के लोगों को तनख्वाह नहीं दी गई थी और उन 45 लोगों ने कोर्ट का सहारा लेकर केस किया। उन्होंने कहा चुनाव के लिए सभी आएं पूरा मैदान खुला है, मगर संस्था को जिस मुकाम पर लाकर हमनें खड़ा किया है। हमारी पूरी कमेटी का यही मकसद है कि आने वाली कमेटी उसे और आगे बढ़ाएं।
स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों को बेहतरीन तालीम दी जा रही है जो कि एक अच्छे इंग्लिश मीडियम स्कूल में दी जाती है। फीस भी और स्कूलों के मुकाबले में बहुत कम है और पढ़ाई उनके मुकाबले में कई बहतर है। समाज के लोगों को चाहिए कि स्कूल में ज्यादा से ज्यादा बच्चों के एडमिशन करवाएं। इस मौके पर समाजसेवी प्रोफेसर हसन कमेटी के सदस्य इलियास खान, इलियास कुरेशी, एडवोकेट अकील मौजूद रहे।